MP Board Time Table 2025 : 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए होने जा रही वार्षिक परीक्षा के लिए टीम टेबल को जारी कर दिया है। परीक्षा का टाइम टेबल (MP Board Time Table) छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसके जरिये एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होती है। परीक्षा की तिथि पता चलने से छात्रों को अपनी पढ़ाई की योजना बनाने का अवसर मिलता है, इस तरह से वे अच्छे अंको से पास हो सकते है।

MP Board Time Table Download

MP Board Time Table 2025

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा MO Board Time Table को कक्षा 10वीं और 12वीं के अनुसार जारी कर दिया गया है, परीक्षाएं फरवरी से मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं को पुरे राज्य में एक साथ आयोजित किया जाता है। इसके लिए परीक्षा केन्द्रो को निर्धारित किया जाता है, जहा पर पहुंच कर छात्रों को परीक्षा देनी होती है।

परीक्षा को सुबह 9 बजे से शुरू किया जायेगा जो की दोपहर 12 बजे तक चलेगी। सभी छात्रों को परीक्षा के 15 मिनट पहले ही परीक्षा कक्ष में पहुंचना अनिवार्य होता है जिस से वे परीक्षा के दिशा निर्देश को अच्छे से समझ सके।

MP Board 10th Date Sheet 2025: एमपी बोर्ड 10वीं का टाइम टेबल

एमपी बोर्ड एग्जाम डेट 2025 क्लास 10किन विषयों की परीक्षा होगी
27 फरवरी 2025हिन्दी
28 फरवरी 2025उर्दू
3 मार्च 2025अंग्रेजी
5 मार्च 2025मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर
6 मार्च 2025संस्कृत
10 मार्च 2025गणित (मैथ्स)
13 मार्च 2025सामाजिक विज्ञान (सोशल साइंस)
19 मार्च 2025विज्ञान (साइंस)

MP Board 12th Date Sheet 2025: एमपी बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल

एमपी बोर्ड एग्जाम डेट 2025 क्लास 12किन विषयों की परीक्षा होगी
25 फरवरी 2025हिन्दी
28 फरवरी 2025अंग्रेजी
1 मार्च 2025उर्दू, मराठी
4 मार्च 2025फीजिक्स, इकोनॉमिक्स, भारतीय कला का इतिहास, एनिमल हसबैंडरी, एलिमेंट्स ऑफ साइंस
5 मार्च 2025बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
6 मार्च 2025ड्रॉइंग एंड डिजाइन
7 मार्च 2025भूगोल (ज्योग्राफी), क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
8 मार्च 2025बायोलॉजी
10 मार्च 2025मनोविज्ञान (साइकोलॉजी)
11 मार्च 2025आईपी
12 मार्च 2025संस्कृत
17 मार्च 2025रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री), इतिहास (हिस्ट्री), बिजनेस स्टडीज, एलिमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, होम मैनेजमेंट
20 मार्च 2025समाज शास्त्र (सोशियोलॉजी)
22 मार्च 2025एग्रीकल्चर, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी
24 मार्च 2025राजनीति शास्त्र (पॉलिटिकल साइंस)
25 मार्च 2025गणित (मैथ्स)

परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष टिप्स

परीक्षा टाइम टेबल को पता करने के बाद अपनी तैयारी को व्यवस्थित तरीके से करना आसान हो जाता है। यहां कुछ विशेष सुझाव दे रहे है जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकते हैं.

टाइम टेबल को ध्यान में रखें : सभी विषयो की तैयारी करने के लिए टाइम टेबल को तैयार करे। जिसके जरिये ये सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विषय को पर्याप्त समय मिले।

समय प्रबंधन : प्रतिदिन सभी विषय की पढाई करना जरुरी है। टाइम टेबल के अनुसार समय को इस तरह से बांटे, ताकि हर विषय की अच्छी तैयारी हो सके। इस से सभी विषयो में अच्छे नंबर मिल सकेंगे।

प्रैक्टिस सेट और मॉडल पेपर्स : पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल करें, इसके साथ ही मॉडल पेपर्स और सैंपल पेपर्स का भी अभ्यास करे। इस से आप कठिन से कठिन प्रश्न को हल कर पाएंगे।

परीक्षा के दिन ध्यान रखने योग्य बातें

परीक्षा के लिए जाते समय कुछ बातो का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक है। यह सभी एग्जाम के लिए बेहद ही आवश्यक है, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो परीक्षा देने में परेशानी होगी।

एडमिट कार्ड : परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड को साथ रखना न भूलें। परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा, यह बहुत ही जरुरी है.

समय पर पहुंचे : परीक्षा केंद्र पर कम से कम 15-20 मिनट पहले पहुंचें, जिस से समय रहते एग्जाम को दे सकते।

आवश्यक सामग्री साथ रखें : परीक्षा में जाने से पहले पेन, पेंसिल, इरेज़र, स्केल जैसी आवश्यक चीजें को संभाल कर अपने पास रख लेना है। इसके साथ ही पेन भी अपने पास रखें।

केंद्र के नियमों का पालन करें : परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य गैजेट्स न लाएं।

एमपी बोर्ड परीक्षा पास का आयोजन हर साल किया जाता है। 10वीं पास करने के बाद छात्रों के पास कला, वाणिज्य और विज्ञान में एडमिशन लेना का विकल्प मिलता है। जबकि 12वीं पास करने के बाद छात्रों के पास स्नातक (ग्रेजुएशन) की पढ़ाई करने के लिया पात्रता मिलती है। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी हो चूका है, जिसको MPBSE की वेबसाइट पर जाके डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top