Khasra Khatauni MP: देश कि सभी सेवाओं का डिजिटलीकरण कर दिया गया है, जिसके जरिये सभी कामो को घर बैठे किया जा सकता है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार दौरा भूमि संबंधी कार्यो के लिए एमपी भूलेख पोर्टल (MP Bhulekh) को लांच किया है. इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस पोर्टल के जरिये मध्य प्रदेश के नागरिक अपनी भूमि से संबंधित विवरण को चुटकियों में ऑनलाइन देख सकते हैं।

अक्सर किसानो को अपनी खेती करने वाली जमीन की जानकारी निकालनी होती है, जिसमे काफी समय लग जाता है और सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लाने होते है. इसी के लिए MP Bhulekh Portal को लांच किया है. इसके जरिये आप आसानी से एमपी भूलेख खसरा खतौनी की नक़ल (MP Bhulekh Khasra Khatauni) देख सकते है. इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नक़ल कैसे निकाले, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।
MP Bhulekh Portal क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जमीन से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करने के लिए डिजिटल पोर्टल (MP Bhulekh Portal) लांच किया है, जिसका नाम मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक जमीन संबंधी, सभी जानकारी चेक कर सकते है. सबसे अच्छी बात कि जमीन से जुड़े रिकॉर्ड निकलवाने के लिए नागरिकों को रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी. इस से नागरिको का बहुत पैसा बचेगा और बार-बार कार्यालय में चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आसानी से जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है और खसरा खतौनी की डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते है। अब नागरिक घर बैठे पनी जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को मोबाइल से चेक कर सकते है.
MP Bhulekh पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ
मुफ्त सेवाएँ | सशुल्क सेवाएँ |
साधारण भू-अभिलेख प्रतिलिपि (खसरा/खतौनी) | प्रमाणित भू-अभिलेख प्रति डाउनलोड (Certified Copy Download) |
साधारण भू नक्शा नक्शा (Village Map) | प्रमाणित भू नक्शा (Certified Copy of Village Map) |
आबादी अधिकार अभिलेख | राजस्व न्यायालय आदेश प्रतिलिपि (Revenue Court Order Copy) |
व्यपवर्तित भूमि-राजस्व भुगतान | अभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपि (Record Room Document Copy) |
व्यव्हार न्यायालय प्रकरण (Civil Court Case) | भू-अधिकार पुस्तिका (Bhu-Adhikar Pustika) |
दृष्टि बंधक (Hypothecation) | व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation) |
अभिलेखागार प्रतिलिपि (Record Room Document) | भू राजस्व भुगतान (Revenue Payment) |
RCMS आर्डर | वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) |
ट्रांज़ैक्शन विवरण (Transaction Details), भूमि बंधक (Land Mortgage), DS दस्तावेज़ खोजें, जमानत विवरण खोजें | भूमिस्वामी आधार (Bhumiswami aadhar E-KYC) |
एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल के लाभ
- मध्य प्रदेश के नागरिक अपनी जमीन का विवरण ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।
- भूमि मालिक घर बैठे ही अपनी जमीन की खसरा खतौनी नक़ल देख सकते हैं।
- आपकी जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड एमपी भूलेख पोर्टल पर सुरक्षित रूप से मौजूद है।
- आपको खेत या जमीन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए किसी सरकारी विभाग में नहीं जाना होगा।
- एमपी भूलेख पोर्टल के जरिये नागरिकों के समय और पैसे की बचत होगी।
- भूमि संबंधी विवादों से लोगों को छुटकारा मिलेगा
- प्रॉपर्टी लेनदेन में पारदर्शिता आएगी।
- ऑनलाइन पोर्टल के आने से पटवारी और तहसीलदार कार्यालयों में भ्रष्टाचार कम होगा।
MP Bhulekh पर कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?
एमपी भूलेख की वेबसाइट पर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध है।
- जमीन के रिकॉर्ड
- भूमि के रिकॉर्ड की प्रमाणित कॉपी (खसरा, खतौनी, भू नक्शा)
- रिपोर्ट रूम से स्कैन की गई रिपोर्ट्स की सर्टिफाइड कॉपी
- रेवेन्यू कोर्ट के ऑर्डर की प्रमाणित प्रतिलिपि
- लैंड रेवेन्यू की पेमेंट
- जमीन पर बेल का ब्योरा
- जमीन गिरवी की जानकारी
- भूमि के इस्तेमाल की डायवर्सन एप्लिकेशन
- जमीन पर दीवानी अदालत में लंबित मामले
एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल
जमीन की रजिस्ट्री करनी हो, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, इन सभी कामो के लिए खसरा-खतौनी की ज़रूरत पड़ती है.
पहले के समय में इन कागजातों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे या फिर पटवारी कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे. इस वजह से लोगो को काफी परेशानी होती थी और समय के साथ पैसा भी बर्बाद होता था.
इस से निजात पाने के लिए मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेख मध्य प्रदेश (MP Bhu abhilekh) द्वारा एक वेबसाइट को लांच किया गया है. जिसके जरिये राज्य के सभी नागरिक बहुत ही आसानी से अपनी जमीन सम्बंधित जानकारी को देख सख्त है. इसके साथ ही घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये भूमि के रिकॉर्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
MP Bhulekh खसरा खतौनी नाम अनुसार कैसे देखें?
MP Bhulekh खसरा खतौनी रिकॉर्ड देखने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.
- मध्य प्रदेश खसरा खतौनी रिकॉर्ड चेक करने के लिए एमपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा. जहा पर आपको “भू-अभिलेख” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने के एक पेज खुलेगा, जिसमें सवाल पूछा जाएगा “क्या आप भू-अभिलेख में खसरा, खोजना चाहते हैं” – आपको “Yes” के बटन पर क्लिक करना है।
- अब अपना जिला, तहसील और गांव का चयन करें. फिर उसके नीचे आपको तीन विकल्प मिलेंगे: भू-स्वामी, खसरा संख्या और प्लॉट संख्या।
- यदि आप नाम के अनुसार खसरा खतौनी देखना चाहते हैं तो भू-स्वामी (Landowner) के नाम का चुनाव करें।
- भू-स्वामी के नाम का चयन करने के बाद आपको अपनी “ब्लॉक संख्या” यानि खसरा/प्लॉट संख्या का चयन करना है।
- फिर कैप्चा कोड दर्ज करके “विवरण देखें” के बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने भूखंड से संबंधित जानकारी – (खतौनी) प्रदर्शित की जाएगी।
- अब खसरा की प्रतिलिपि देखने के लिए “भू-भाग का विवरण” पर जाएँ और “खसरा देखें” के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने खसरा की भू-अभिलेख प्रतिलिपि आ जाएगी।
Khasra Khatauni MP – डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपि कैसे निकाले?
यदि आपको किसी सरकारी काम के लिए खसरा की प्रतिलिपि चाहिए तो इसको आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपको MP Bhulekh की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद एमपी खसरा खतौनी की डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपि (Copy of Land Records) निकाल सकते है।

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.