MSP Hike : मोदी सरकार ने गेहूं और चना समेत 6 फसलों पर MSP बढ़ाई

MSP Hike

MSP Hike : दिवाली से पहले किसानो को मोदी कैबिनेट ने तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने किसानो की आय को बढ़ाते हुए फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने किसानों के आमदनी बढ़ाते हुए 6 फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है. केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट की मीटिंग में रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए एमएसपी को लेकर अहम् फैसला लिया है।

MSP Hike

इन फसलों की बढ़ी एमएसपी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए फैसलों को जानकारी देते हुए बताया की गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाकर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया.

फसलकितनी बढ़ी MSP
गेहूं2425 रुपये प्रति क्विंटल
जौ130 रुपये प्रति क्विंटल
चना210 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर 275 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों 300 रुपये प्रति क्विंटल
कुसुंभ (Safflower)140 रुपये प्रति क्विंटल

पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान

इसके साथ ही कैबिनेट ने किसानो की आय को बढ़ाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये के ‘पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान’ को मंजूरी दी है. सरकार के इस फैसले से दलहन, तिलहन और अन्य जरूरी कृषि एवं बागवानी वस्तुओं के उत्पादन में इजाफा होगा।

सरकार दौरा किसानो की फसल का उचित मूल्य दिलाने के मकसद इसे यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया की सरकार किसानो के हित को ध्यान में रखते हुए फसल की MSG Hike करने का निर्णय लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top