MSP Hike : दिवाली से पहले किसानो को मोदी कैबिनेट ने तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने किसानो की आय को बढ़ाते हुए फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने किसानों के आमदनी बढ़ाते हुए 6 फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है. केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट की मीटिंग में रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए एमएसपी को लेकर अहम् फैसला लिया है।
इन फसलों की बढ़ी एमएसपी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए फैसलों को जानकारी देते हुए बताया की गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाकर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया.
फसल | कितनी बढ़ी MSP |
---|---|
गेहूं | 2425 रुपये प्रति क्विंटल |
जौ | 130 रुपये प्रति क्विंटल |
चना | 210 रुपये प्रति क्विंटल |
मसूर | 275 रुपये प्रति क्विंटल |
सरसों | 300 रुपये प्रति क्विंटल |
कुसुंभ (Safflower) | 140 रुपये प्रति क्विंटल |
पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान
इसके साथ ही कैबिनेट ने किसानो की आय को बढ़ाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये के ‘पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान’ को मंजूरी दी है. सरकार के इस फैसले से दलहन, तिलहन और अन्य जरूरी कृषि एवं बागवानी वस्तुओं के उत्पादन में इजाफा होगा।
सरकार दौरा किसानो की फसल का उचित मूल्य दिलाने के मकसद इसे यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया की सरकार किसानो के हित को ध्यान में रखते हुए फसल की MSG Hike करने का निर्णय लिया है।