LPG Gas E KYC 2025 : घर बैठे एलपीजी गैस कनेक्शन की केवाईसी ऐसे करें

LPG Gas E KYC : एलपीजी गैस सिलिंडर लेने के सभी कम्पनियो द्वारा Online E KYC प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जिस से आप घर बैठे ही मोबाइल से ऑनलाइन ई केवाईसी कर सकते हैं। अगर आपने समय रहते KYC नहीं करि तो आपको cylinder नहीं मिलेगा या फिर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। इस आर्टिकल में E Kyc कैसे करे, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।

LPG Gas E KYC Kaise Kare

LPG Gas Cylinder पर सब्सिडी लेने के लिए KYC करना जरुरी होता है. इसके लिए सभी गैस कंपनियों द्वारा E KYC का विकल्प दिया जा रहा है, जिस से घर बैठे आसानी से KYC को पूरा कर सकते है. आपको बता दे की अब आप एलपीजी गैस सिलेंडर के तहत मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे।

LPG Gas E Kyc Online

ई केवाईसी करने के लिए सम्बंधित गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर एप पर जाके आसानी से इस प्रोसेस को पूरा कर सकते है। अपने मोबाइल में APP को डाउनलोड करे और मोबाइल नंबर के जरिये वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करे। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसको अप्प में डालने के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद मोबाइल में लॉगिन करके ऑनलाइन E Kyc बहुत ही आसानी से कर सकते है।

LPG Gas E-KYC ऑफलाइन कैसे करें?

सभी एलपीजी गैस उपभोक्ता जो केवाईसी करना चाहता है वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. ऑफलाइन E-KYC में आपको नजदीकी की गैस सेंटर में जाना होगा. जहा पर आपको गैस एजेंसी से ई केवाईसी फॉर्म प्राप्त होगा और उसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है।

फॉर्म को सही से भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके जमा कर देना है. इसके पश्चात गैस एजेंसी के द्वारा आपका फिंगर को स्कैन करके E-KYC कर दी जाएगी।

LPG Gas E Kyc कैसे करे

LPG KYC करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे, जिस से घर बैठे आसानी से किसी भी गैस कंपनी की e-KYC को कर सकते है।

  • सबसे पहले मोबाइल में गैस कनेक्शन से सम्बंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा
  • डाउनलोड करने के बाद गैस कनेक्शन से जुड़े मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करके लॉगिन करना होगा
  • एप्लीकेशन में लॉगिन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे
  • LPG Gas E KYC पर जाने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी पर आएगा।
  • OTP को दिये गये बॉक्स में दर्ज करे और वेरीफाई करे।
  • इसके बाद आधार फेस आईडी ऐप से आपके चेहरे को कैप्चर करना होगा, जिसके लिए अपने मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसके बाद Aadhaar Card ID Verification करना होगा, जिसके बार E KYC की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

LPG Gas E-KYC Documents

जो भी उपभोक्ता गैस सिलिंडर पर सब्सिडी पाना चाहता है उन्हें ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज़ की आवस्यकता होती है, जिसके बारे में नीचे बता रहे है।

  • गैस कंपनी में रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • गैस कनेक्शन की डायरी
  • आधार फेस आरडी एप
  • गैस कंपनी का ऑफिशियल एप

LPG Gas E-KYC Last Date

सभी गैस ग्राहकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा Free LP Connection और Subsidy प्रदान की जा रही है. इसका लाभ लेने के लिए समय समय के KYC करना जरुरी होता है, जिस से या पता चले की इसका लाभ पात्र लोगो को ही मिल रहा है. इसलिए समय रहते KYC जरूर करा ले इसके लिए सरकार द्वारा कोई अंतिम तारीख निर्धारित नही की गई है. इसके लिए E KYC प्रक्रिया को भी शुरू किया है जो की घर बैठे की जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top