LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) भारत की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है, जो की लोगो के लिए जीवन बीमा के साथ निवेश और बचत योजनाएं प्रदान करती है। निवेश करते समय अधिकतर लोगो के मन में सवाल होता है की कितने समय में पैसा दुगना हो जायेगा।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कोई ऐसी योजना नहीं है जिससे निवेश करके महज पांच साल में पैसे को दुगना कर सकते है। हालांकि, LIC की अन्य योजनाओ में निवेश करके कम समय में अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते है। निवेश का रिटर्न विभिन्न कारको पर निर्भर करता है, जिसमे बाजार की स्थिति, मुद्रास्फीति, और आपकी चुनी हुई योजना शामिल होती है।
LIC Mutual Funds Investment
एलआईसी के म्यूचुअल फंड्स ने पिछले पांच सालों में 16.3% का वार्षिक रिटर्न दिया है। जो की किसी भी अन्य निवेश विकल्प की तुलना में अधिक रिटर्न देता है। अगर मार्किट अच्छा है तो म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने से कुछ सालो में पैसा दुगना हो सकता है, हालाँकि यह पूरी तरह से बाजार पर निर्भर करता है।
एलआईसी की मनी-बैक प्लान्स स्कीम
LIC की एंडोमेंट और मनी-बैक योजनाएं निवेश करने के लिए अच्छा विकल्प है। इस योजना में निवेश करके पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा कवर मिलता है, इसके साथ ही बोनस भी मिलता है। मनी-बैक प्लान्स में निवेशक को पालिसी के दौरान कुछ राशि मिलती है, इसके साथ अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि का 125% तक मिल सकता है।
एलआईसी जीवन प्रगति प्लान
एलआईसी जीवन प्रगति योजना उन लोगो के लिए है जो की अधिक जोखिम में रहते है और बचाव चाहते है। लम्बी अवधि के लिए निवेश करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। हालाँकि इसमें निवेश करके 5 साल में पैसे दुगने नहीं होते, लेकिन अच्छा रिटर्न मिलता है।