Lek Ladki Yojana : बेटियों को मिलेगे 1,01,000/- रुपए, ऐसे करें आवेदन

Lek Ladki Yojana Apply Online

Lek Ladki Yojana Registration Online : महाराष्ट्र सरकार द्वारा लेक लाडकी योजना को शुरू किया गया है, जिसके तहत गरीब परिवार से आने वाली लड़कियों को जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक अलग-अलग चरणों में कुल 1 लाख 1 हजार रुपए (101000/- रुपए) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Lek Ladki Yojana Apply Online

पैसो के आभाव की वजह से गरीब परिवार की लड़किया शिक्षा पूरी नहीं कर पाती, जिस वजह बच्चियों के माता पिता बिना पढ़ा लिखा कर शादी करवा देते है। इसी समस्या के समाधान के लिए लेक लाडकी योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा।

Lek Ladki Yojana Maharashtra

Name Of The YojanaLek Ladki Yojana Maharashtra
Purpose of the Yojanaप्रदेश में बेटियों के जन्म तथा उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Financial Supportकुल 1,01,000/- रुपए
Start of YojanaOctober 2023
Sector of YojanaState Government (Maharshtra)
Department / Ministry of Yojanaमहिला एवं बाल विकास विभाग,महाराष्ट्र
Beneficiary of Yojanaराज्य के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारक परिवार की सभी बच्चियां।

लेक लाडकी योजना क्या है

लेक लाडकी योजना के तहत गरीब वर्ग से आने वाली छात्रों को सशक्त बनाने के लिए 1,01,000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के जरिये राज्य सरकार बच्चियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार जिनके पास पीला और नारंगी राशन कार्ड है वे भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

इस योजना के तहत बच्ची के जन्म पर 5,000/- रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके बाद स्कूल जाने पर पहली कक्षा में 4,000/- रुपए, वहीं छठी में बच्ची को 6,000/- रुपए की सरकारी मदद मिलेगी। ग्यारहवीं में जाने पर 8,000/- रुपए और जब लड़की 18 साल की हो जाएगी तब सरकार द्वारा 75 हजार रुपये दिए जाएंगे।

लेक लाड़की योजना के लाभ

  • गरीव परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • जिस भी परिवार के पास पीले और नारंगी कलर के राशन कार्ड है उन सभी को भी इस योजना का लाभ मिलेगा
  • पहली कक्षा प्रवेश लेने पर ₹4000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • छठी कक्षा के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त करने पर ₹6000 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • 11वीं कक्षा के अंतर्गत आज जाने के पश्चात ₹8000 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • जब बालिका की उम्र 18 साल हो जाएगी तब ₹75000 की राशि प्रदान की जाएगी।

लेक लाडकी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
  • लेक लाडकी योजना केवल राज्य की लड़कियां ही पात्र होगी।
  • परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये से ज्यादा न हो।
  • राज्य के पीले और ऑरेंज राशन कार्ड धारक बालिका के परिवार ही इस योजना के पात्र होंगे।
  • योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटी को मिलेगा।

लेक लाडकी योजना आवश्यक दस्तावेज

  • पीला या ऑरेंज कलर का राशन कार्ड
  • बेटी के माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता-पिता के साथ बच्ची का फोटो
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक

इन 5 चरणों में मिलेगी रकम

1.बेटी के पैदा होने पर5000/- रुपए
2.स्कूल की पहली क्लास में एडमिशन लेने पर6000/- रुपए
3.छठवीं क्लास में जाने पर7000/- रुपए
4.11 वीं क्लास में आने पर8000/- रुपए
5.18 साल का होने पर75000/- रुपए

लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन कैसे करें

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के लिए आधिकारिक सुचना को जारी कर दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है। सरकार द्वारा इसके लिए पोर्टल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद आवदेन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top