Labour Card 2025 : भारत में श्रमिकों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, स्थिति और लाभ देखें

Labour Card Yojana : भारत में असंगठित क्षेत्र के करोड़ों मजदूर रोज़ी-रोटी कमाने के लिए कठिन संघर्ष करते हैं। सरकार द्वारा इनके बेहतर भविष्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा Labour Card को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत पंजीकृत होने वाले सभी मजदूरों को एक मजदूर कार्ड दिया जाता है।

Labour Card Yojana Benefits

इस कार्ड के माध्यम से उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलती है। नए साल की शुरआत में सरकार ने इस योजना के तहत कई नई सुविधाएं जोड़ी हैं, जो मजदूरों के जीवन को पूरी तरह बदल सकती हैं।

श्रमिक कार्ड क्या है?

मजदूर कार्ड को Labour Card के नाम से भी जाना जाता है। यह असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की पहचान के लिए एक आधिकारिक दस्तावेज है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर की कमाई अधिक नहीं होती, जिस वजह से वह अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और अपने बच्चो को शिक्षा नहीं दे पाते।

लेकिन मजदूर कार्ड ने इसे आसान बना दिया है। इसके जरिए उन्हें पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, बच्चों की शिक्षा में सहायता, और आवास सहायता जैसी सुविधाएं मिलती हैं। मजदूर कार्ड के माध्यम से सभी मजदूरों का डेटा एकत्रित कर सरकार उनकी जरूरतों को बेहतर तरीके से समझ सकती है और इसके लिए बेहतर योजनाओ को बनाने में मदद मिलेगी।

श्रमिक कार्ड के लाभ

  • निःशुल्क शिक्षा और जीवन बीमा लाभ।
  • कार्डधारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना आदि के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं।
  • गर्भावस्था और प्रसव के दौरान महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है।
  • दुर्घटना के कारण मृत्यु या चोट लगने की स्थिति में सहायता प्रदान की जाती है।
  • बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।
  • फावड़े और अन्य प्रकार के उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता।
  • गृह ऋण लिया जा सकता है।
  • कौशल विकास के लिए सहायता।
  • कार्डधारक की पुत्री के विवाह के लिए वित्तीय सहायता।

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता मानदंड

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी, जिसके बारे में निचे देख सकते है।

  • आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपको असंगठित श्रमिक होना चाहिए।
  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आप संगठित क्षेत्र में कार्यरत नहीं होने चाहिए या ईपीएफ/एनपीएस/ईएसआईसी के सदस्य नहीं होने चाहिए।
  • आपका मासिक वेतन 15,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आपको आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • आप जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, आपको उसका निवासी होना चाहिए।

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

सभी मजदुर श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप ऑनलइन आवेदन कर रहे है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड (वैकल्पिक)
  • बैंक खाता संख्या
  • ईमेल आईडी
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

श्रम विभागों की राज्यवार आधिकारिक वेबसाइटें

राज्यवेबसाइट लिंक
आंध्र प्रदेश-श्रम विभागhttps://labour.ap.gov.in/
अरुणाचल प्रदेश-श्रम और रोजगार विभागhttp://labour.arunachal.gov.in/
असम-श्रम एवं रोजगार विभागhttps://labour.assam.gov.in/
बिहार-श्रम विभागhttps://state.bihar.gov.in/labour/CitizenHome.html
छत्तीसगढ़-श्रम विभागhttps://cglabour.nic.in/
गोवा-श्रम विभागhttps://www.goa.gov.in/department/commissioner-labour-and-employment/
गुजरात-श्रम एवं रोजगार विभागhttp://www.labour.gujarat.gov.in/
हरियाणा-श्रम विभागhttp://hrylabour.gov.in/
हिमाचल प्रदेश-श्रम एवं रोजगार विभागhttp://himachal.nic.in/employment/
जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश – श्रम और रोजगार विभागhttp://jklabouremp.nic.in/
झारखंड-श्रम एवं रोजगारhttps://shramadhan.jharkhand.gov.in/home
कर्नाटक-श्रम विभागhttps://labour.karnataka.gov.in/english
केरल-श्रम आयुक्तालयhttp://www.lc.kerala.gov.in/
मध्य प्रदेश-श्रम विभागhttp://www.labour.mp.gov.in/Default.aspx
महाराष्ट्र-श्रम विभागhttps://mahakamgar.maharashtra.gov.in/index.htm
मणिपुर-श्रम विभागhttp://manipur.gov.in/?page_id=1643
मेघालय-रोजगार एवं शिल्पकार प्रशिक्षण विभागhttp://dectmeg.nic.in/
मिज़ोरम-श्रम, रोजगार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागhttps://let.mizoram.gov.in/
नागालैंड-श्रम एवं रोजगार विभागhttps://labour.nagaland.gov.in/
उड़ीसा-श्रम निदेशालयhttp://www.labdirodisha.gov.in/
पंजाब-श्रम एवं रोजगार विभागhttp://pblabour.gov.in/
राजस्थान-श्रम विभागhttps://labour.rajasthan.gov.in/
सिक्किम-श्रम विभागhttps://sikkim.gov.in/departments/labour-department
तमिलनाडु-श्रम विभागhttp://www.labour.tn.gov.in/
त्रिपुरा-श्रम निदेशालयhttp://labour.tripura.gov.in/
उत्तराखंड-श्रम विभागhttp://labour.uk.gov.in/
उत्तर प्रदेश-श्रम विभागhttp://uplabour.gov.in/
पश्चिम बंगाल-श्रम कल्याण बोर्डhttp://wblwb.org/html/index.php
चंडीगढ़-श्रम विभागhttp://chandigarh.gov.in/dept_labour.htm
दादर और नगर हवेली-श्रम विभागhttps://www.daman.nic.in/Labour-and-Employment.aspx
श्रम एवं रोजगार कार्यालय, दीवhttp://diu.gov.in/labour-and-employment-department-diu.php
श्रम विभाग-दिल्लीhttp://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_labour/Labour/Home/
लक्षद्वीप-श्रम एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण विभागhttps://lakshadweep.gov.in/departments/labour-employment-and-training/
पांडिचेरी-श्रम विभागhttps://labour.py.gov.in/

मजदूर कार्ड के साथ जुड़ी नई सुविधाएं

सरकार ने नए साल कि शुरुआत में मजदूर कार्ड धारकों के लिए कई नई योजनाओं और सुविधाओं की घोषणा की है, इसके जरिये मजदूरों के परिवारों की जीवनशैली को बेहतर बनाना है।

मिलेगा ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

मजदूर कार्ड धारकों और उनके परिवार के सदस्यों को अब ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) मिलेगा। किसी भी बीमारी या आपातकालीन स्थिति में इसके जरिये इलाज़ करवाने में मदद मिलेगी। मजदूरों को अस्पताल में भर्ती होने पर पैसे की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी।

बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति

सरकार द्वारा मजदूर कार्ड धारकों के बच्चों को ₹50,000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान कि जायेगी. यह राशि बच्चों की पढ़ाई की लागत को कवर करेगी और सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

कौशल विकास प्रशिक्षण

मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Development) भी प्रदान करेगी। इस प्रशिक्षण के दौरान मजदूरों को नए-नए कौशल सिखाए जाएंगे, जिससे वे स्वयं का रोजगार शुरू कर पाएंगे। मजदूरों को प्रशिक्षण के दौरान दैनिक भत्ता भी प्रदान किया जायेगा।

वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी

अब 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मजदूरों को ₹3,000 प्रति माह की पेंशन (Pension for Elderly Workers) भी प्रदान की जाएगी. इस पेंशन के जरिये वृद्धावस्था में उनकी वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करेगी।

मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

मजदूर कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाके पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें, जैसे नाम, आयु, पता आदि को दर्ज़ करना है। जानकारी के साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और आय प्रमाण पत्र को अपलोड करना है। इसके बाद OTP के जरिये सत्यापित करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे. इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top