Khel Nursery Yojana Haryana : बच्चो को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण और हर महीने ₹2000 रूपए

ऐसे बहुत से युवा है जो की खेल में रूचि रखते है लेकिन पैसो की कमी की वजह से सही से ट्रेनिंग नहीं ले पाते. इसी के लिए हरियाणा सरकार ने “Khel Nursery Yojana Haryana” की शुरुआत की. इस योजना के जरिये खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी दी जाएगी.

Haryana Khel Nursery Yojana Online Registration

Haryana Khel Nursery Yojana के तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे. इस योजना के जरिये खेलो को बढ़ावा मिलेगा और जमीनी स्टार पर खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा.

हरियाणा खेल नर्सरी योजना का उद्देश्य खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देना है और इस योजना में लोगों को ट्रेनिंग के साथ-साथ स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इस योजना के जरिये युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना क्या है?

खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के उद्देस्य से नर्सरी खोली जा रही है. इन खेल नर्सरी में कोच नागरिकों को खेलों की कोचिंग प्रदान करेंगे. इसका लक्ष्य राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को ओलंपिक, एशिया एवं कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल करना है. जो भी कॉलेज स्कूल शिक्षण संस्थान अपने परिसर में खेल नर्सरी स्थापित करना चाहते हैं वे अपना आवेदन हरियाणा खेल विभाग को भेज सकते हैं.

जो भी युवा खेल में ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते है वे सभी इन नर्सरी के जरिये ट्रेनिंग ले सकते है. जो भी युवा नर्सरींयों से खेल की कोचिंग प्राप्त करेंगे उन्हें सरकार द्वारा प्रतिमाह छात्रवृति भी दी जाएगी. हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को अब हरियाणा भारत नर्सरी योजना में शामिल किया गया है.

हरियाणा खेल नर्सरी योजना का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा के नर्सरी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना है. इस योजना के तहत सरकारी एवं निजी संस्थानों में खेलों के उपलब्ध ढांचे एवं सुविधाओं को बेहतर किया जायेगा और जमीनी स्तर से खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना कर रही है. जो भी संस्थान खेल नर्सरी को खोलना चाहते है उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के नियम

  • हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत High School एवं Senior Secondary स्कूलों को शामिल किया जायेगा.
  • इस योजना के तहत एक स्कूल को अधिकतम दो खेल नर्सरी आवंटित किए जा सकते हैं।
  • योजना के तहत स्कूलों में खेल का मैदान जैसी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
  • इसमें युवाओं को खेल किट की सुविधा भी दी जाएगी।
  • राज्य के 25 छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के लिए दस्तावेज

  • उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

Haryana Khel Nursery का लाभ लेने के लिए स्कूल या कॉलेज वालो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शामिल किया जा रहा है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट haryanasports.gov.in पर जाना होगा। जहा से हरियाणा खेल नर्सरी एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है। फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सभी जानकारी को दर्ज़ करना है और आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करने के बाद संबंधित जिला, स्पॉट एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के कार्यालय में जमा करना है।

इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सम्बंधित विभाग द्वारा दस्तावेज़ों को जांच की जाएँगी। सब कुछ सही पाए जाने पर विभाग द्वारा स्कूल में Sports Nursery खोली जाएँगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top