Online Life Certificate : पेंशनर्स को हर साल पैंशन का लाभ लेने के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र देना जरुरी होता है। सभी सरकारी कर्मचारियों की नवंबर के दौरान लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। अगर आपके घर में भी बुजुर्ग पेंशनधारी हैं तो इसका होना बहुत जरुरी है।
जानिए अपनी उम्र के हिसाब से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की लास्ट डेट
80 साल से कम उम्र वालों के लिए जीवन प्रमाण पत्र 1 से 30 नवंबर के बीच जमा करना होगा। सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को 30 नवंबर की सेम लास्ट डेट के साथ 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। साल 2019 में केंद्र सरकार ने बेंको को निर्देश दिया कि वे सीनियर सिटीजन को नवंबर के बजाय हर साल 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति दें.
कैसे प्रमाणित करें जीवन प्रमाण को
पेंशनर्स जीवित रहने के सबूत और आधार फेस आरडी ऐप के जरिए चेहरे, फिंगरप्रिंट और आईरिस पहचान सहित बायोमेट्रिक टेक्नीक का इस्तेमाल करके अपनी पहचान प्रमाणित कर सकते हैं.
ऑनलाइन तरीके से कैसे बनवा सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
- जीवन प्रमाण पत्र बनवाना काफी आसान है।
- गूगल प्ले स्टोर से ‘AADFaceRD’ और ‘जीवन प्रमाण फेस ऐप’ इंस्टॉल करें.
- पेंशनर के बारे में जरूरी जानकारी भर दें.
- फोटो खींचने के बाद जानकारी सबमिट करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एक लिंक के साथ एक एसएमएस भेजेगा.
- लाइफ सर्टिफिकेट ऑफलाइन कैसे जमा करें
- लाइफ सर्टिफिकेट सीधे बैंकों, डाकघरों या दूसरी जगहों पर जमा किया जाना चाहिए.
किन-किन जगहों पर जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
- जीवन प्रमाण पोर्टल
- डोरस्टेप बैंकिंग (डीएसबी) एजेंट
- डाकघरों में बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए
- बैंक ब्रांच में फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट फॉर्म के जरिए
अगर पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट को समय से पहले जमा नहीं करा पाते हैं तो अगले महीने से उनकी पेंशन रोक दी जाएगी. हालांकि लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा होने के बाद पेंशन पेमेंट फिर से शुरू हो जाएगी.