संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, अब इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के जरिये विभिन्न सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन ले सकते है.
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र स्टूडेंट्स 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
JEECUP 2025 Registration How to Apply: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब फोन नंबर और मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
JEECUP 2025 Exam Pattern: क्या है परीक्षा पैटर्न
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए परीक्षार्थिओं को तीन घंटे का समय दिया जायेगा. सही सवाल का जवाब देने पर चार नंबर दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई नंबर काटा जायेगा. अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है. लेकिन पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन 13 जून से 20 जून के बीच किया गया था.
JEECUP 2025 Exam Fee: कितनी है परीक्षा फीस
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 300 परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. एससी और एसटी श्रेणी के छात्रों को 200 रुपए आवेदन देना होगा. आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.
JEECUP 2025: क्या है एडमिशन प्रोसेस
परीक्षा में सफाम होने वाले सफल होने वाले छात्रों को कटऑफ के अनुसार काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा. जिसके बाद छात्रों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा और इसके लिए 250 फीस जमा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. काउंसलिंग के बारे अधिक जानकारी के लिए छात्र परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिटक कर सकते हैं.