JEE Main Registration 2025 Last Date, Required Documents, Application Form

JEE Main Registration 2025 Apply Online : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET Exam के पहले शेड्यूल को जारी कर दिया है। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए इस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। जेईई परीक्षा को दो चरणों में पूरा किया जाता है। पहले सेशन के इस एग्जाम के लिए 22 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है।

jee main registration apply online eligibility

JEE Main Exam को 12th परीक्षा से पहले आयोजित किया जाता है। इसके लिए आवेदन पत्र 28-10-2024 से 22-11-24 के बीच ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार इसमें भाग लेना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

JEE Main Registration Dates 2025

शनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन को ऑनलाइन किया जा सकता है, किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

EventsDates
JEE Main 2025 Registration date session 1October 28, 2024
JEE Main 2025 Registration last dateNovember 22, 2024 up to 09:00 PM
Last date to pay the JEE Main 2025 Registration feeNovember 22, 2024 up to 11:50 PM
JEE Main January Application Form correction date 20252nd week of December 2024
JEE Main 2025 photo correctionLast week of December 2025
JEE Mains 2025 exam date session 1January 22 to January 31, 2025

JEE Main Registration 2025 Dates For Session 2

EventsDates
JEE Main Registration 2025 session 2 dateFebruary 2025
JEE Main Registration 2025 session 2 last dateMarch 2025
JEE Main form correction 2025 datesMarch 2025
JEE Main 2025 April Exam DatesPaper 1 (BE/B.Tech) – April 2025Paper 2 (B.Arch/B.Plan) – April 2025

JEE Main Registration Fees 2025

CoursesJEE Main 2025 registration fees General/OBC/EWSJEE Main form fees SC/ST/PWD/Transgender
BE./BTech or BArch or B.PlanningFor Boys- Rs 900For Girls- Rs 800For All- Rs 500
BE./BTech & BArch
or
BE./BTech & BPlanning
or
BE./BTech, BArch And BPlanning
or
BArch And BPlanning
For Boys- Rs 2000For Girls-Rs 1600For All- Rs 1000

इस परीक्षा को इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में भी आयोजित किया जाता हैं। पिछली बाद पेपर लीक होने कि वजह से इस बाद हाई लेवल कमेटी को बनाया गया है, जिस से एग्जाम को अच्छे से आयोजित किया जा सके।

जेईई मेन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक योग्यता
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • अन्य दस्तावेज, यदि आपके पास कोई हो

JEE परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाके पंजीकरण करना होगा। JEE Main Exam में Registration करते समय इन सभी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top