साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर जबरदस्त एक्शन अवतार में वापसी कर रहे हैं रजनीकांत की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर के सिक़्वल (Jailer 2 Teaser) का ऐलान किया गया है. दर्शक बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे थे, जिसको देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने पोंगल के मौके पर ‘जेलर 2’ का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में एक्टर Rajinikanth जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए हैं, जिसको फेन्स ने काफी पसंद किया।
जेलर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चूका है
पोंगल के मौके पर सन पिक्चर्स ने फिल्म ‘जेलर 2’ का टीजर शेयर किया है. इस 4 मिनट के टीजर में थलाइवा ने तहलका मचा दिया और वह चश्मा लगाए हुए दुश्मनों की बैंड बजाते हुए नजर आए हैं. सबसे ख़ास बात की जब खून से लथपथ रजनीकांत (Rajinikanth) अपना चश्मा उतारते हैं तो टीजर में सिटी बजाने से खुद को रोक नहीं पाते।
कैसा है ‘जेलर 2’ का टीजर?
‘जेलर 2’ फिल्म के टीज़र की शुरुआत में निर्देशक नेल्सन और म्यूजिशियन अनिरुद्ध एक नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे होते हैं. इसके कुछ समय बार रजनीकांत की एंट्री होती है. इसमें रजनीकांत सफेद शर्ट में एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में तलवार लिए नज़र आ रहे है. टीज़र को देख पर फेन्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो गए.’ वहीं, दूसरे ने लिखा- यह तो ब्लॉकबस्टर है बाॅस.
प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू
‘जेलर 2’ के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है, मीडिया रिपोर्ट्स के फिल्म की शूटिंग 2025 में जून-जुलाई तक शुरू हो जाएगी. इस से पहले मेगास्टार की ‘वेट्टैयन’ रिलीज हुई थी, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नज़र आ रहे थे. इस फिल्म के पहले दोनों सुपरस्टार साल 1991 में हम फिल्म में नजर आए थे.