ट्रेन का सफर भारतीय यात्रियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। अधिकतर लोग ट्रैन के माध्यम से ही सफर करते है, क्युकी ये अधिक सुविधाजन होता है। इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को साफा के दौरान कई सुविधाएं मुफ्त में प्रदान करती है, जिसमे मुफ्त बेडरोल, मेडिकल हेल्प, फ्री फूड और स्टेशन पर लॉकर सेवाएं शामिल हैं।
इन सुविधाओं के जरिये यात्रिओ का सफर आसान हो जाता है। इन सुविधाओं के बारे में हर यात्री को जानकारी होना आवश्यक है, आइए विस्तार से जानते हैं इन सेवाओं के बारे में। Also Read – Women Property Rights : महिला को पैतृक संपत्ति में मिलता इतना अधिकार, जान लें कानूनी प्रावधान
ट्रेन लेट होने पर मुफ्त खाना
प्रीमियम ट्रेनों में सफर करते समय, यदि ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट होती है, तो रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों को मुफ्त में खाना प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यात्री ई-कैटरिंग सेवा का उपयोग कर अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इस सुविधा से यात्रियों को लम्बी कतार में खड़े रहने से आज़ादी मिलती है।
AC यात्रियों को मिलता है मुफ्त बेडरोल
इंडियन रेलवे सभी एसी कोच (AC1, AC2, AC3) में यात्रियों को एक कंबल, दो बेडशीट, एक तकिया और एक हैंड टॉवेल मुफ्त में प्रदान किया जाता है। कुछ ट्रेनों में स्लीपर क्लास में भी यह सुविधा उपलब्ध होती है। अगर सफर के दौरान बेडरोल नहीं मिलता तो यात्री इसकी शिकायत भी कर सकते है। Also Read – Ghar Baithe Job For Ladies : महिलाये घर बैठे कमाए ₹30000 महीना कमाई
जरुरत पड़ने पर फ्री मेडिकल हेल्प
ट्रेन यात्रा के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं के समय रेलवे प्राथमिक चिकित्सा मुफ्त में प्रदान करती है। अगर जरुरत पड़ती है तो फ्रंटलाइन स्टाफ जैसे टिकट कलेक्टर या ट्रेन अधीक्षक से संपर्क किया जा सकता है। अगर गंभीर मामला है तो रेलवे अगले स्टेशन पर उचित मेडिकल सहायता का प्रबंध करती है।
फ्री वेटिंग हॉल सुविधा
यात्रियों के लिए स्टेशन पर एसी और नॉन-एसी वेटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध होती है। ट्रैन अगर लेट हो रही हो या किसी अन्य कारण से रुकने की स्थिति में, यात्री इन हॉल्स का उपयोग कर सकते हैं। वेटिंग हॉल का लाभ उठाने के लिए यात्री को अपना ट्रैन का टिकट दिखाना होगा।