ICAI CA May Session 2025: 3 मई से शुरू होंगी सीए की परीक्षाएं, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

ICAI CA May Session 2025 Date Schedule: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 3 मई 2025 से सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी जारी शेड्यूल के अनुसार करे. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपडेट देखते रह सकते हैं।

ICAI CA May Session 2025

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CA फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 15 मई से 21 मई के बीच किया जाना है. वहीं, इंटरमीडिएट और फाइनल ग्रुप की परीक्षा भी इसी बीच आयोजित होनी है।

कब से शुरू होगा सीए मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन? CA Registration Process

आईसीएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीए मई 2025 परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो जाएगी और यह 14 मार्च तक चलेगी। यदि कैंडिडेट किसी वजह से आवेदन ना कर पाए तो घबराने की जरुरत नहीं है. आप 600 रुपए लेट फीस के साथ 17 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है.

ICAI के अनुसार फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम में अभ्यर्थियों को भाषा का माध्यम अंग्रेजी या हिंदी चुनने का विकल्प मिलेगा। सभी आवेदक अपने अनुसार भाषा का चयन करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूर कर सकते हैं।

CA May Session 2025 Exam Schedule Details

  • सीए फाउंडेशन परीक्षा: यह परीक्षा 15 मई, 17 मई, 19 मई और 21 मई 2025 को आयोजित होगी।
  • सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा: 3 मई, 5 मई और 7 मई 2025 को आयोजित होगी।
  • सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 की परीक्षा: 9 मई, 11 मई और 14 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा: 2 मई, 4 मई और 6 मई 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • सीए फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षा: 8 मई, 10 मई और 13 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • मेंबर्स के लिए एग्जामिनेशन: 10 मई और 13 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

ऐसे चेक करें सीए एग्जाम का पूरा शेड्यूल Check CA May Session 2025 Exam Schedule

  • सीए एग्जाम का शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे, लेटेस्ट अनाउंसमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपको सीए मई 2025 एग्जाम लिंक पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही, एग्जाम शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • आप इसका पीडीएफ डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं। चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • डायरेक्ट सीए मई सेश एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए आप ‘CA May Session 2025 Exam Schedule pdf’ पर क्लिक कर सकते हैं।

CA May Session 2025 Exam Timing

सीए फाउंडेशन परीक्षा का पेपर 1 और 2 का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक होगा. वहीं पेपर 3 और 4 की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जानी है. आईसीएआई के अनुसार सीए फाइनल परीक्षाएं पेपर 1 से 5 तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 6 दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *