Honor X5b जल्द हो सकता है लांच, जाने कब होगी लॉन्च

Honor X5b Smartphone Launch Specification Price

Honor X5b Launch Date : ऑनर अपनी एक्स सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Honor X5b को जल्दी ही मार्केट में लाने वाली है। यह smartphone काफी किफायती और दसमदार परफॉरमेंस के साथ आने वाला है। इस फ़ोन में 6GB तक RAM और 50MP कैमरा देखने को मिलने वाला है। आइये इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते है।

Honor X5b Smartphone Launch Specification Price

Honor X5b Launch Date

Honor X5b एक पावरफुल Performance वाला स्मार्टफोन है, इस फ़ोन को जल्द ही globle market में लांच किया जा सकता है। हालाँकि कंपनी के अनुसार इसके launch date के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस महीने के अंत में इसको लांच किया जा सकता है।

Honor X5b Display and Specifications

Honor ने अभी तक Honor X5b के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन पर 6.56” का एचडी+ डिस्प्ले mileg। इसके साथ ही स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G85 SoC का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन को दो वेरिएंट में लांच किया जा सकता है जिसमे 6GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज भी मिल सकता है।

Honor X5b Camera

Honor X5b Camera की बात करें तो 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसके साथ ही 8MP का Font Salfy कैमरा मिलेगा। अगर आप वीडियोग्राफी के शौक़ीन है तो ये जबरदस्त फ़ोन आपके लिए परफेक्ट है।

Honor X5b Battery

Honor X5b Battery के बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई, लेकिन इस ईस्मार्टफोने में 5000mAh की बेटरी मिलने वाली है। इस फ़ोन के साथ 18W का Fast Charging Support भी मिलने वाला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top