High Paying Jobs: आईआईटी या आईआईएम से पढ़े बिना भी 50 लाख तक मिलेगी सैलरी

बीटेक और एमबीए जैसे कोर्स करके करोड़ों का पैकेज आसानी से मिल जाता है. इसमें भी अगर स्टूडेंट ने आईआईटी या आईआईएम जैसे संस्थानों से पढ़ाई की हो तो उसे विदेश में नौकरी लड़ने का अवसर भी मिल जाता है. लेकिन कई ऐसे ट्रेंडिंग करियर ऑप्शन भी हैं (Trending Career Options), जिनको करके आसानी से अच्छी सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां 2025 में फ्रेशर्स की काफी डिमांड है, जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी शामिल है इसमें नौकरी करने वाले युवा सालभर में करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. जहां एक तरफ नौकरिया कम हो रही है, वही कुछ ऐसी भी हाई पेइंग जॉब्स हैं (High Paying Careers), जो की आने वाले समय में काफी ग्रो होने वाली है। इसके जरिये आप अपने करियर को नई दिशा दे सकते है।

High Paying Jobs में मिलती है करोरोडो की सैलरी

भारत में रहकर भी हर महीने लाखो की सैलरी प्राप्त की जा सकती है। कई मल्टीनेशनल कंपनियां यंग टैलेंट को नौकरी स्किल के आधार पर नौकरी पर रखती है। अगर आपके पास जरुरी हैं तो इन्हीं में करियर बना सकते हैं.

AI Engineer Salary

इन दिनों दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बहुत डिमांड है. पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में लगातार नौकरिया बढ़ रही है. एआई इंजीनियर में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. ऐसी विभिन्न इंडस्ट्रीज है जो AI टेक्नोलॉजी पर निर्भर होते जा रही है. ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से जुड़े कोर्स आपका भविष्य सिक्योर कर सकते हैं. एआई इंजीनियर की औसत सैलरी ₹12-20 लाख प्रति वर्ष है और अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती रहती है।

Investment Banker Salary

देश से लेकर विदेश तक इनवेस्टमेंट बैंकर की डिमांड बढ़ती जा रही है. इस तरह की कंपनियों का काम मर्जर और एग्जीक्यूशन जैसे कामों करना होता है. इनवेस्टमेंट बैंकर अपने क्लाइंट्स का फाइनेंस मैनेज करते हैं और उन्हें वित्तीय लेन-देन की सलाह देते हैं. भारत में इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी 50 लाख रुपये सालाना तक है. वहीं, अमेरिका में इनकी सैलरी 1 करोड़ से ज्यादा है.

CA Salary

सीए की नौकरी देश-विदेश में सबसे ज्यादा कमाई वाले करियर ऑप्शंस में से एक है. हालाँकि सीए कोर्स को करना काफी कठिन काम है, अगर आप सीए कोर्स पूरा करके इसका सर्टिफिकेट हासिल कर लेते है तो सैलरी लाखो में मिलती है. इसकी पढ़ाई करने के लिए 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करना होता है. देश हो या विदेश, सीए की सैलरी हाइएस्ट पेड करियर ऑप्शन (Highest Paid Career Option) में शामिल है. अगर भारत की बात करे तो एक अनुभवी सीए 60 लाख रुपये या इस से अधिक हो सकती है।

Software Engineer Salary

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर हर महीने लाखो रूपए की सैलरी प्राप्त की जा सकती है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम कंप्यूटर सिस्टम और एप्लिकेशन को डिजाइन और डेवलप करने के बाद उसकी टेस्टिंग करना होता है. 2-3 साल के अनुभव वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी ₹10-18 लाख रुपये सालाना हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *