GATE Exam Schedule 2025 : किस दिन होगी परीक्षा, सिर्फ यहां देखिए पूरा शेड्यूल

GATE Exam Schedule Out Check Details

GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसको भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के जरिये इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट प्रोग्राम में प्रवेश लिया जा सकता है। इस साल या परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

GATE-Exam-Schedule-2025-Out-Check-Details

इस साल के लिए IIT रुड़की कि आधिकारिक वेबसाइट पर समय शार्नी और दिशा निर्देश को जारी कर दिए गए है। परीक्षा को दो शिफ्ट में किया जायेगा जो कि वीकेंड पर आयोजित की जाएगी।

GATE 2025 परीक्षा तिथियाँ और समय

इस वर्ष GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15, और 16 फरवरी को किया जाना है। इस बार GATE Exam कि जिम्मेदारी IIT रुड़की को दी गई है, जो कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का एक प्रतिष्ठित संस्थान है।

परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा

सुबह की शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
दोपहर की शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

इस शेड्यूलिंग से वीकेंड में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम देने में आसानी होगी। जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम को देने जा रहे है वह आधिकारिक वेबसाइट के माधयम से भी Time Table को डाउनलोड कर सकते है।

GATE Time Table 2025

Day, DateTime (IST)Test Papers
Saturday, 1st February 20259:30 am to 12:30 pm (Forenoon Session – FN)CS1, AG, MA
2:30 pm to 5:30 pm (Afternoon Session – AN)CS2, NM, MT, TF, IN
Sunday, 2nd February 20259:30 am to 12:30 pm (Forenoon Session – FN)ME, PE, AR
2:30 pm to 5:30 pm (Afternoon Session – AN)EE
Saturday, 15th February 20259:30 am to 12:30 pm (Forenoon Session – FN)CY, AE, DA, ES, PI
2:30 pm to 5:30 pm (Afternoon Session – AN)EC, GE, XH, BM, EY
Sunday, 16th February 20259:30 am to 12:30 pm (Forenoon Session – FN)CE1, GG, CH, PH, BT
2:30 pm to 5:30 pm (Afternoon Session – AN)CE2, ST, XE, XL, MN

गेट 2025 परीक्षा पैटर्न

मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) : इसमें चार विकल्पों में से केवल एक सही उत्तर होता है।
मल्टिपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) : इसमें चार विकल्पों में से एक या एक से अधिक सही हो सकते हैं।
न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) : उम्मीदवार को सही उत्तर वर्चुअल कीपैड का उपयोग कर दर्ज करना होता है।

MCQ और MSQ में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन होता है, जिसके गलत होने पर अंक को काटा जाता है जबकि NAT में नकारात्मक अंकन नहीं है।

GATE परीक्षा की तैयारी के दिशा-निर्देश

इस एग्जाम को पास करने के लिए प्रत्येक विषय के पाठ्यक्रम को अच्छे से समझना जरुरी है। जिसके बाद अपनी पढ़ाई कि योजना को बनाये। MCQ, MSQ और NAT प्रकार के प्रश्नों का नियमित अभ्यास करें, जिस से एग्जाम को देने में आसनाई होगी। पिछले कुछ वर्षो के प्रश्नपत्र हल करें, इसके साथ ही अंतिम दिनों में सभी मुख्य विषयों का रिविजन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top