Gaon Ki Beti Yojana : बेटियों को मिलेगी आर्थिक सहायता राशि

Gaon Ki Beti Yojana : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रहने वाले गरीब परिवार की बेटियों को शिक्षा देने के लिए हर महीने आर्थिक सहायता राशी प्रदान करने के उदेश्य से गांव की बेटी योजना (Gaon Ki Beti Yojana) को शुरू किया है। मध्य प्रदेश में ऐसे बहुत से छोटे छोटे गांव है जहा की बालिकाएं पढ़ने में बहुत ही तेज होती है, लेकिन पैसे की कमी की वजह से college की पढाई नहीं कर पाती। बहुत सी मेधावी छात्रों के परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं होती और वह बालिकाओं की उच्च शिक्षा का खर्च नहीं सकते। उन सभी के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है, जिसके जरिये हर महीने 500 रूपए की छात्रवृति प्रदान की जाती है।

Gaon Ki Beti Yojana Apply Online

बहुत सी लड़कीओ को 12th class के में अच्छे नंबर आये है, उन सभी को सरकारी की इस योजना का लाभ मिलेगा। आज के इस लेख में योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप से निवेदन है, कि आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Gaon Ki Beti Yojana

Yojana NameGaon Ki Beti Scheme
किसने आरंभ कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीगांव की बेटियां
उद्देश्यउच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना।
राज्यमध्य प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
छात्रवृत्ति की राशि₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष
Official Websitescholarshipportal.mp.nic.in

MP Gaon Ki Beti Scholarship Yojana

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गांव की बेटिओ के लिए Gaon Ki Beti Scheme का शुभारंभ किया है। इसके जरिये मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने 500 रूपए दिए जायेंगे, जिसकी अवधि 10 महीने होगी, यानि गांव की बेटी योजना के अंतर्गत सालाना 5,000 रुपए मिलेंगे। जिन भी छात्राओं ने 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है, वे सभी इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस स्कीम के जरिये प्रतिभावान छात्राओं के विकास के रास्ते खुलेंगे और गांव की बेतिया भी समाज के साथ आगे बढ़ पाएंगी और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

Gaon Ki Beti Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन registration करना होगा, इसके लिए Samagra ID की जरुरत होगी। वे सभी छात्राये जिन्होंने कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हैं और योजना की सभी शर्तो का पालन करती है, वह इसके तहत आवेदन कर सकती है। स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा जारी पोर्टल MPOnline से आवेदन कर सकते है। इसके बहुत सारे लाभ भी है, जो की इसे ख़ास बनाती है।

Gaon Ki Beti Yojana उद्देश्य

मध्यप्रदेश राज्य के प्रत्येक गांव में लड़कीओ की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम को शुरू किया गया। आज भी बहुत सी लड़किया school के बाद पैसो की वजह से अपनी पढाई को छोड़ देती है। इसमें गांव में रहने वाली लड़किया सबसे ज्यादा है, इन सभी कन्याओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना बहुत जरुरी है और इसके लिए 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर सभी लड़कीओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रत्येक छात्र को 500 रुपए प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस तरह से गांव की बेटियां अपनी शिक्षा से संबंधित खर्च स्वयं उठा सकेंगी। हालाँकि इसका लाभ प्राप्त करने के लिए समग्र Id का होना जरुरी है। MPOnline Portal के जरिये आवेदन कर सकते है, Gaon Ki Beti Yojana के माध्यम से छात्राओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

गाँव की बेटी योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार कुछ पात्रता मापदंड तय किए है। इसे पूरा करने पर आप Gaon Ki Beti योजना का लाभ ले सकते है। यह कुछ इस प्रकार है।

  • गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन करने वाली लड़कियां ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए।
  • आवेदक मध्यप्रदेश राज्य के स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक को 12वीं कक्षा में 60% तथा उससे ज़्यादा मार्क प्राप्त होनी चाहिए।
  • Gaon Ki Beti Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास जाती प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • अगर आप अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं। तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गाँव की बेटी योजना के लिए दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है, जिसकी लिस्ट को नीचे देख सकते है। इसके साथ अधिक जानकारी के लिए सरकार द्वारा जारी notification को जरूर देखे।

  • छात्रा का आधार कार्ड (Students Card)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domecile Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • 10th, 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • समग्र आईडी (Samagra ID)
  • ईमेल आईडी (Email ID)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photos)
  • करंट कॉलेज कोड (Current College Code)
  • बैंक अकाउंट की पासबुक (Bank Account Passbook)
  • गांव की बेटी योजना फॉर्म पीडीऍफ़ आदि डॉक्यूमेंट

हालाँकि ये लिस्ट बदल भी सकती है, इसके लिए लिए ऑफिसियल वेबसाइट को समय समय पर चेक करते रहे।

गांव की बेटी योजना के लाभ

MP Gaon Ki Beti Yojana को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करने हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई गांव की बेटी योजना से मिलने वाली लाभ निम्न प्रकार हैं।

  • मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गांव की बेटी योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • MP Gaon Ki Beti Yojana के तहत गांव की बेटियों को उच्च शिक्षा मिल पाएगी। यह उनको आगे जाकर अच्छी नौकरी प्राप्त होगी।
  • इस योजना के द्वारा लड़कियों को बित्तीय सहयता मिलने की वजह से वो आगे बढ़ पाएंगे और अपने माँ-बाप पर बोझ नहीं बनेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली सभी कन्याओं को छात्रबृत्ति मिलेगी।
  • अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • यह छात्रबृत्ति प्रति माह 500 रुपये की दर से दश माह तक प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी।
  • इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्राओं को कुल 7500 रुपये की वार्षिक सहायता मिलेगी। यह 10 महीने में 750/- रुपये प्रति माह की दर से दिया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से लडकियां को किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। उनकी व्यक्तिगत जरूरतों का ख्याल रख सकते है। तथा अपनी पैरों पे खड़ी हो पाएंगी।

गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

जिन छात्राओं ने योजना मैं आवेदन किया है। वह अपने फॉर का स्टैटस चेक कर सकती हैं। MP गांव की बेटी योजना की आवेदन स्थिति को ट्रैक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • पहले आपको स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको स्टूडेंट लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोल कर आएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछ गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Gaon Ki Beti Yojana पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  3. होम पेज पर आपको स्टूडेंट लॉगइन के बल पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा।
  5. इस पेज पर आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  6. उसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  7. इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको ट्रक गांव की बेटी/प्रतिभा किरण/विक्रमादित्य योजना एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी एकेडमिक ईयर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको शो माय एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

इस योजना को केवल मध्य प्रदेश की लड़कीओ के लिए शुरू किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2005 में इसकी शुरुआत की। हम उम्मीद करते हैं की आपको गांव की बेटी योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी.

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *