Azamgarh Stubble Burning : पराली जलाने पर 2,500 से लेकर 15 हजार रूपए तक जुर्माना

धान की कटाई करने के बाद उसकी पराली को जला दिया जाता है, जिस से प्रदुषण बढ़ता है। इसी के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पराली जलाने पर भारी भरकम जुर्माना लगाने के निर्देश दिए है. अगर किसान धान की कटाई के बाद पराली को जलाते है तो उन्हें 2, 500 हजार से लेकर 15,000 हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

सेटेलाइट की मदद ली जाएगी

खेतों की पराली जलाने की निगरानी करने के लिए सॅटॅलाइट की मदद ली जाएगी. जिसके बाद हेक्टर के हिसाब से अलग अलग जुर्माना लगाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार के इस कदम से प्रदुषण को रोकने में मदद मिलेगी. इसके लिए सरकार द्वारा जुरमाना निर्धारित किया गया है।

इसके साथ ही सरकार द्वारा किसानो से भी अपील की जा रही है कि वे फसल के अवशेषों को न जलाएं. इसके साथ ही बचे हुए खेत के अवशेषों से खाद बनाई जाए, जिससे खेल की उपज में वृद्धि होगी।

खेतो में फसल की कटाई के बाद पराली को जला दिया जाता है, जिस से प्रदुषण काफी बढ़ जाता है। पंजाब और हरियाणा में भी पराली जलाने की काफी समस्या है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top