DLRS Bihar Land Survey Apply : अगर आप बिहार के एक भूमि धारक है और अपनी जमीन का सर्वे करना चाहते हैं तो, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. भूमिगत विवादों को निपटाने के लिए बिहार भू सर्वेक्षण विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन का सर्वे किया जा रहा है।

अगर आप भी अपनी जमीन का सर्वे करवाना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा. इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने की प्रक्रिया, आवयक दस्तावेज़, लाभ के बारे में बता रहे है।
DLRS Bihar Land Survey Apply
Name Of Article | DLRS Bihar Land Survey Apply |
Type of Article | Property Information |
Article Useful For | All of Us |
Name of the Department | Directorate of Land Records & Survey |
Check Mode | Online / Offline |
Official Website | https://dlrs.bihar.gov.in/ |
जमीन की सर्वे ऑनलाइन अप्लाई
बिहार सरकार ने जमीन विवाद को निपटाने के भूमि सर्वेक्षण शुरू किया है. जिस से जमीन की सही स्थिति का पता लगाने में मदद मिलेगी और यह भी पता चलेगा कि किसी भी जमीन पर किसका मालिकाना हक है. इस से उन्हें काफी मदद मिलेगी जो बिहार से बाहर रह रहे है और अपनी जमीन को लेकर चिंतित है. अब आपको भूमि सर्वे के लिए कही जाने की जरूर नहीं होगी और ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन सर्वे के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन राखी गई है. अगर आप अपने राज्य से बाहर है तो बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बिहार जमीन सर्वे के मुख्य उद्देश्य
बिहार में भूमि सर्वे 1890 में हुआ था, जिसके बाद 1990 में दूसरी बार जमीन सर्वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करवाया था. तब से लेकर अब तक जमीन सर्वे कि प्रक्रिया चलते आ रही है. इस से जमीन से जुडी जानकारी मिल जाइत है जो कि कुछ, इस प्रकार है-
- भूमि सर्वे करने से सीमा विवाद स्वामित्व विवाद तथा सभी अन्य विवाद का समाधान मिल सकता है।
- सर्वे करने से किसानों तथा सभी भूमि धारकों को अपना नया खाता खेसरा मिलेगा।
- बिहार भूमि सर्वे से ऑनलाइन के द्वारा सर्वेक्षण डेटा उपयोग कराए जाएंगे।
- जिस भूमि धारकों को भूमि सर्वेक्षण के तौर पर प्रॉपर्टी कार्ड दिए जाएंगे।
Bihar Land Survey Required Documents
जमीन सर्वे हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ होना आवश्यक है. इसलिए आवेदन करने से पहले जरूरी सभी दस्तावेज को तैयार कर ले।
- प्रपत्र-2 फॉर्म वंशावली प्रपत्र-3(1) एवं वंशावली प्रपत्र-3(1.1)
- वंशावली (यदि लागू हो तो)
- जमीन का रकबा , चौद्द्दी , खेसरा की जानकारी
- मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी
- खतियान की नकल ( यदि हो तो)
- रैयत से संबंध के लिए आधार कार्ड
- मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
DLRS Bihar Land Survey Apply सर्वे फॉर्म डाउनलोड करें?
जमीन सर्वे हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको जमीन सर्वे फॉर्म प्रपत्र-2 फॉर्म वंशावली प्रपत्र-3(1) एवं वंशावली प्रपत्र-3(1.1) फॉर्म डाउनलोड करके उसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है. स्टेप बी स्टेप प्रक्रिया को आप निचे देख सकते है।
- फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक विषय पर आने के बाद होम पेज पर ही ऊपर डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करे.
- अब अगले स्टेप में विभिन्न सभी प्रकार के विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें से आप Technical Manual,Prapatra & Other Forms विकल्प पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें आपको विभिन्न सभी प्रकार के फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ लिंक देखने को मिलेंगे.
- इसमें से आप फॉर्म प्रपत्र-2 फॉर्म वंशावली प्रपत्र-3(1) एवं वंशावली प्रपत्र-3(1.1) फॉर्म डाउनलोड को आसानी से डाउनलोड करें.
- डाउनलोड होने के बाद इस फॉर्म को प्रिंट करें.
- अब इस फॉर्म में मांगी गई स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी पूरे विस्तृत रूप से भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद फार्म के साथ जरूरी सभी दस्तावेज को अटैच करें.
- इसके बाद ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो नजदीकी शिविर कार्यालय में जाकर फॉर्म को जमा करें.
जमीन का सर्वे सभी के लिए अनिवार्य
बिहार सरकार द्वारा जमीन के सर्वे को अनिवार्य कर दिया गया है. अधिकतर नागरिक ऑफलाइन तरीके से फॉर्म जमा कर रहे है. लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे खुद ही आवेदन कर सकते है. इस सर्वे के जरिये यह क्लियर हो जायेगा कि जमीन किसकी है, जिससे भविष्य में उस जमीन पर कोई विवाद न हो।
DLRS Bihar Land Survey के जरिये भूमि संबंधित सेवाओं को डिजिटलीकरण और पारदर्शी बनाना है. समाज में हो रहे बदलाव कि वजह से समय समय पर भूमि का सर्वे करना जरुरी हो गया है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार के भू-अभिलेख एवं सर्वेक्षण निर्देशालय (Directorate of Land Records & Survey) द्वारा वेब पोर्टल https://dlrs.bihar.gov.in/ को शुरू किया गया है।
- AePDS Bihar Ration Card List
- Bihar Property Registration
- Jal Jeevan Hariyali Yojana
- Bihar Diesel Anudan Yojana
- Samajik Suraksha Yojana
- Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.