Dev Loan Scheme : सरकार की ओर से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओं को शुरू किया गया है। इसी कड़ी में पशुपालन के लिए भी बहुत सी योजनाओ को शुरू किया गया है, जिसमे देव ऋण योजना (Dev Loan Scheme) भी शामिल है। इस योजना के तहत पशुपालक किसानों को 1.60 लाख रुपए का ऋण बिना कुछ गिरवी रखे दिया जा रहा है।
किसानो को यह ऋण बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जा रहा है, जिस से वे आसानी से इसको चूका सके। राज्य के भी जी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है, वे सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पात्र किसानो को ही इसका लाभ मिलेगा।
क्या है देव ऋण योजना (What is Dev Loan Scheme)
किसानों और पशुपालकों को पशुपालन करने के लिए पैसो को जरुरत होती है। जिस वजह से सरकार द्वारा देव ऋण योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के जरिये गरीब, विशेष पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यक पशुपालकों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बहुत ही कम ब्याज दर रखी है, जिस से किसानो को अपनी भूमि गिरवी नहीं रखना होगा। इसके साथ ही पशु पर टैग भी लगाया जायेगा।
देव ऋण योजना (Dev Loan Scheme) के जरिये गरीब व जरूरतमंद पशुपालकों को गाय और भैंस पालने के लिए सस्ता ऋण उपलब्ध कराना है, जिस से पशुपालन के काम को आसानी से कर सकें। इसके जरिये किसान आसानी से पशुपालन कर सकेंगे और अपनी कमाओ को भी बढ़ा सकते है।
देव ऋण योजना के तहत लिए गए लोन पर कितना ब्याज लगेगा (How much interest will be charged on the loan taken under Dev Loan Scheme)
देव ऋण योजना के तहत सभी किसानो को 1,60,000 रुपए का ऋण दिया जाएगा. इस लोन पर किसान को केवल 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होगा जो कि आम लोन कि तुलना में बहुत कम है। इसके साथ ही सरकार द्वारा लोन पर 3% कि छूट भी दी जा रही है।
देव ऋण योजना के लिए पात्रता और शर्तें
देव ऋण योजना के लिए सरकार द्वारा पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई है। केवल पात्र किसानो को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना के लिए जो पात्रता और शर्तें हैं, वे इस प्रकार से हैं-
- योजना का लाभ किसानों और पशुपालकों को दिया जाएगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी किसान या पशुपालक राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- 50 से अधिक पशु रखने वाले किसान पशुपालकों को यह ऋण दिया जाएगा।
- वर्तमान में केसीसी ऋण प्राप्त कर रहे हैं, वह परिवार भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- योजना के तहत गरीब, विशेष पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पशुपालक पात्र होंगे।
देव ऋण योजना के लिए में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
देव ऋण योजना (Dev Loan Scheme) के तहत में आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसके बारे में बता रहे है।
- पशुपालक किसान का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की पासबुक की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि कागजातों की आवश्यकता होगी।
देव ऋण योजना के तहत आवेदन कैसे करें
यदि आप राजस्थान के पशुपालक किसान हैं तो आप देव ऋण योजना (Dev Loan Scheme) के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए राज्य सरकार के अधिसूचित बैंक की शाखा से संपर्क करना होगा। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक करे। इसके साथ ही किसान पशुपालन विभाग से भी संपर्क कर सकते है।
देव ऋण योजना के लाभ (Benefits of Dev Loan Scheme)
देव ऋण योजना (Dev Loan Scheme) के अंतर्गत चयनित परिवारों को 1,60,000 रूपए एक मुश्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। स्वीकृत ऋण पर 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से ब्याज देना होगा। इस योजना में किसानो को लोन लेने के लिए अपनी अपनी भूमि या जमीर गिरवी नहीं रखना होगी। जो भी किसान वर्तमान में KCC Loan Scheme का लाभ ले चुके है वे परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।