खुद का घर होना हर किसी का ख्वाब होता है, लेकिन बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों की वजह से सपना साकार नहीं हो पाता। अगर आप भी दिल्ली में अपना घर लेने की सोच रहे हैं, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई हाउसिंग स्कीम के तहत घर प्राप्त कर सकते है। इस स्कीम को आर्थिक रूप से गरीब लोगो के लिए शुरू किया गया है, जो की महज 12 लाख रूपए में खुद का घर खरीद सकते है।
DDA Housing Scheme 2025 क्या है?
दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से गरीब परिवारों को घर प्रदान करने के उद्देश्य से इस नई हाउसिंग स्कीम को शुरू किया है। सरकार द्वारा रामगढ़ कॉलोनी, लोकनायक पुरम, रोहिणी सरसपुर और नरेला जैसे प्राइम लोकेशन पर लगभग 34,000 फ्लैट्स प्रदान किये जा रहे है।
इसमें मुख्यतः दो कैटेगरी – EWS (Economically Weaker Section) और LIG (Low-Income Group) फ्लैट्स शामिल हैं, जिनकी कीमतें 11.54 लाख रुपये से शुरू होती हैं। बड़े फ्लेट्स की कीमत लगभग 29 लाख से अधिक है और इसके तहत कुल 5,400 फ्लैट्स उपलब्ध हैं।
31 मार्च 2025 तक करें बुकिंग कर सकते है
इस स्कीम के तहत मकान बुक करने की प्रक्रिया 11 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है जो कि 31 मार्च 2025 तक चलेगी। DDA Scheme के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लेट्स प्रदान किये जा रहे है। राज्य के सभी लोग अपनी सुविधा अनुसार फ्लैट बुक कर सकते है।
बुकिंग अमाउंट और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
फ्लैट्स के लिए बुकिंग कीमत को अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है। DDA के तहत फ्लेट कि बुकिंग करना होगा और इस से पहले पंजीकरण करना भी जरुरी है।
- EWS फ्लैट्स: 50,000 रुपये
- LIG फ्लैट्स: 1 लाख रुपये
- MIG फ्लैट्स: 4 लाख रुपये
- HIG फ्लैट्स: 10 लाख रुपये
इन फ्लैट्स के लिए पंजीकरण करना होगा, जिसकी फीस 2,500 रुपये रखी गई है। बुकिंग और रजिस्ट्रेशन अमाउंट दोनों ही नॉन-रिफंडेबल हैं। अगर आपने इन अमाउंट्स का भुगतान कर दिया, तो वह वापिस नहीं मिलेगा।
सस्ते फ्लैट्स के लिए कैसे करें आवेदन
हाउसिंग स्कीम का लाभ उठाने के लिए सभी लोग DDA कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है। वेबसाइट पर जाने के बाद स्कीम से सम्बंधित जानकारी को विस्तार से पढ़े, उसके बाद ही आवेदन करे। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य केवाईसी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।