DDA Housing Flats 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) किफायती दाम में फ्लैट्स उपलब्ध कराने के लिए एक स्कीम लेकर आई है. अगर आप भी दिल्ली में सस्ता घर खरीदना चाहते है तो आवेदन कर सकते है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, इसके लिए क्या प्रोसेस है और कब बुकिंग विंडो खुली रहेगी, जानिए सबकुछ।
किन योजनाओं के लिए बुकिंग?
DDA ने सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराने के लिए 3 योजनाएं शुरू की है, जिसमे श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल आवासीय योजना शामिल है. इन तीनों योजनाओं को अलग-अलग वर्गों के लिए शुरू किया गया है. श्रमिक आवास योजना के तहत लगभग 700 फ्लैट्स निकाले गए हैं, जिस पर 25% की छूट प्रदान की जा रही है.
वहीं, दूसरी योजना सबका घर आवास योजना है के तहत 6,810 फ्लैट्स के लिए बुकिंग की जाएगी। इसमें महिलाएं, युद्ध विधवाएं, भूतपूर्व सैनिक और वीरता या अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता, विकलांग व्यक्ति और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग आवेदन कर सकते है।
कब तक कर सकते हैं बुकिंग?
इन दोनों ही योजनाओं के तहत मिलने वाले फ्लैट के लिए बुकिंग को 15 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया गया है. पात्र नागरिक DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके 31 मार्च 2025 तक फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते है. बुकिंग तिथि ख़त्म होने के बाद इस स्कीम के तहत फ्लैट बुक नहीं कर सकते. बुकिंग के दौरान जमा की गई राशि दोनों ही योजनाओं में नॉनरिफंडेबल होगी।
बुकिंग करने के लिए कितना पैसा देना होगा
इन दोनों योजनाओं में सबसे कम कीमत का फ्लैट 8 लाख रुपये है. फ्लैट की यह कीमत 25 प्रतिशत की छूट के बाद निर्धारित की गई है. बिना छूट के इस फ्लैट की कीमत 11.54 लाख रुपये है।
सबका घर आवास योजना में EWS फ्लैटों की बुकिंग के लिए 50,000 रूपये जमा करना होगा, जबकि LIG फ्लैटों को बुक करने के लिए 1,00,000 रुपये और MIG फ्लैटों की बुकिंग के लिए 4,00,000 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, श्रमिक आवास योजना में 50 हजार रुपये जमा करके बुकिंग करा सकते हैं।