CTET December 2024 Admit Card : सीटीईटी का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा (CTET December Admit Card Download) के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाके अपना हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज़ करना होगी, जिसके बाद Exam Hall Ticket Download कर सकते है।

ctet december admit card download direct link

सीबीएसई ने हाॅल टिकट आज यानी 12 दिसंबर को जारी किये है। सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. यदि किसी जिले में अधिक अभ्यर्थी है तो परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को किया जायेगा।

CTET Exam 2024 एग्जाम सेंटर पर Admit Card ले जाना अनिवार्य

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, इसके साथ ही अभ्यर्थी को एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी लेकर जाना होगा. हाॅल टिकट (Admit Card) और पहचान पत्र की जांच के बाद ही कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा सेण्टर जाने से पहले इन सभी दस्तावेज़ों को ध्यान से अपने पास रख लेना है।

CTET 2024 Admit Card How to Download: इन स्टेप्स में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए CTET 2024 Admit Card के लिंक पर क्लिक करना है.
  • यहां सीटीईटी दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना है।

CTET Exam Timing: दो पालियों में होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाना है. इसके लिए पहली शिफ्ट सबुह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. पेपर 1 का आयोजन कक्षा से 5वीं तक शिक्षक पात्रता के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक पात्रता के लिए किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *