BOI Recruitment 2025: अगर आप भी बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) ने अलग-अलग 180 ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के जरिये चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर और अन्य अधिकारी पदों पर नियुक्तियां की जानी है.

सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए समय रहते आवेदन करे।
कौन कर सकता है आवेदन?
बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी सूचना के मुताबिक आवेदन करने के लिए केवल पात्र उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है. इसके लिए निचे दी योग्यताओं को पूरा करना होगा. योग्यताएं और आयु सीमा पदों के अनुसार हमने नीचे दी है:
आईटी ऑफिसर्स – B.E./B.Tech/MCA/M.Sc. (IT/CS) | उम्र सीमा: 28-40 वर्ष
फिनटेक ऑफिसर्स – B.Tech/MCA (अनुभव के साथ) | उम्र सीमा: 28-37 वर्ष
इकोनॉमिस्ट – इकोनॉमिक्स/इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन | उम्र सीमा: 28-45 वर्ष
लॉ ऑफिसर्स – LLB | उम्र सीमा: 25-32 वर्ष
सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स – B.E./B.Tech (संबंधित फील्ड में) | उम्र सीमा: 23-35 वर्ष
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क प्रदान करना होगा. हालाँकि आवेदक की श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क ₹850 रखा गया है जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए ₹175 निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को तीन चरणों से गुजरना होता है. जिसमें सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, प्रोफेशनल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा फिर सबसे आखिर में परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
1. ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं।
2. उसके बाद “Careers” सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और ईमेल व मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4. आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
6. फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन की एक कॉपी डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।
बेरोजगार युवाओ के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया में भर्ती पाने का सुनहरा मौका है. जो भी युवा बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के तहत कई जरूरी पदों पर भर्तियां की जा रही है. अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।