महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में सरकार के द्वारा बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) को शुरू किया गया है। इस योजना को पुरे देश में लागू किया जा रहा है, जिस से देश के अलग-अलग कोनो से महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेगी।
महिलाओ को आर्थिक देने के उद्देस्य से इस योजना को शुरू किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
Bima Sakhi Yojana
बीमा सखी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। इस योजना को एक राज्य से लागू करने के बाद धीरे-धीरे विभिन्न राज्यों में भी लागू किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को ₹7000 से लेकर ₹21000 तक की राशि प्रदान की जाएगी। बीमा सखी योजना के चलते महिलाओ को बीमा एजेंट बनाया जाएगा।
बीमा सखी योजना के तहत इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी में महिलाओं को डायरेक्ट भर्ती किया जाएगा। बिमा एजेंट बनने के बाद महिलाओ को अपने आस-पास के लोगो का बिमा करना होगा। जितना अधिक बीमा महिलाये करवाएंगी, उतना अधिक कमीशन मिलेगा।
बीमा सखी योजना के लिए पात्रता
- बीमा सखी योजना के आवेदन हेतु महिला को भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
- सिर्फ महिलाओं को ही इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
- महिला के पास अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट जरूर होनी चाहिए।
- सबसे अधिक प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्रदान की जाएगी।
- योजना के आवेदन के लिए महिला की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
बीमा सखी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
बीमा सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर बीमा सखी योजना का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना होगा।
- फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
- सबसे आखरी में फॉर्म को सबमिट करें, इस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बीमा सखी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी हो चुकी है। आवेदन करने से पहले महिलाये योजना सम्बंधित पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ और आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में नोटिफिकेशन के माध्यम से पता करे।