Bihar Krishi Yantra Yojana क्या है? जाने पात्रता, लाभ और आवेदन कैसे करे

Bihar Krishi Yantra Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है, इसी वजह से किसानो के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का संचालन किया जा रहा है. बिहार राज्य की अधिकतर आबादी कृषि पर ही निर्भर करती है, ऐसे में खेती को लाभकारी बनाने के लिए बिहार कृषि यंत्र योजना को शुरू किया है।

Bihar Krishi Yantra Yojana

खेती करने के लिए किसानो को कृषि यंत्रो की जरुरत होती है. हालाँकि आर्थिक स्तिथि अच्छी ना होने की वजह से अधिकतर किसान खेती के लिए जरुरी उपकरण खरीद नहीं पाते. इसी समस्या से निजात पाने के लिए राज्य सरकार ने बिहार कृषि यंत्र योजना (Bihar Krishi Yantra Yojana) को शुरू किया है।

इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि यन्त्र खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है. इस तरह से किसानो की आय में वृद्धि हो सकेगी और किसानो को आधुनिक तकनीकों और उपकरणों से जोड़ने में मदद मिलेगी।

इस लेख में हम जानेंगे कि Krishi Yantra Subsidy Yojana क्या है, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया के बारे में बता रहे है. अगर आप बिहार के किसान हैं और कृषि यंत्र खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस योजना का लाभ ले सकते है।

बिहार कृषि यंत्र योजना क्या है?

बिहार कृषि यंत्र योजना के जरिये राज्य के किसानो को खेती के आधुनिक उपकरण जैसे ट्रैक्टर, रोटावेटर, थ्रेशर, सीड ड्रिल, पावर टिलर, रीपर कम बाइंडर को खरीदने पर 40% तक की सब्सिडी दी जाती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र मुहैया कराना है, जिसका इस्तेमाल करके आय को बढ़ाया जा सके.

Bihar Krishi Yantra Anudan Yojana Benefits?

  • 80% तक अनुदान – किसान कृषि यंत्रों पर भारी छूट के साथ उन्हें खरीद सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है जिससे पारदर्शिता बनी रहती है।
  • सभी किसानों के लिए उपलब्ध – लघु, सीमांत, व बड़े किसान सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • खेती में मशीनीकरण – इससे खेती में मेहनत कम लगती है और उत्पादन में वृद्धि होती है।
  • आय में इजाफा – आधुनिक यंत्रों के उपयोग से किसान अधिक फसल उपजा सकते हैं जिससे आमदनी बढ़ती है।

Bihar Krishi Yantra Subsidy List

क्र.सं.यंत्र का नामसामान्य श्रेणीअनु.जाति / जनजाति / अ.पि.व.
1स्मॉल एग्री टूल किट80% या ₹80080% या ₹800
2रोटरी मल्चर (35 HP+)75% या ₹1,10,00080% या ₹1,20,000
3स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (SMS)75% या ₹82,00080% या ₹88,000
4स्ट्रॉ बेलर (बिना रैक)75% या ₹2,25,00080% या ₹2,50,000
5सुपर सीडर (6 फीट)75% या ₹1,42,00080% या ₹1,52,000
6सुपर सीडर (7 फीट)75% या ₹1,50,00080% या ₹1,60,000
7सुपर सीडर (8 फीट)75% या ₹1,57,00080% या ₹1,68,000
8हैप्पी सीडर (9–11 टाइन)75% या ₹1,10,00080% या ₹1,20,000
9रोटरी स्लैशर75% या ₹37,50080% या ₹40,000
10पैडी स्ट्रॉ चॉपर75% या ₹1,10,00080% या ₹1,20,000
11जीरो टिलेज / सीड-कम-फर्टिलाइज़र ड्रिल75% या ₹40,00080% या ₹43,000
12रीपर (ट्रैक्टर चालित)50% या ₹25,00060% या ₹30,000
13रिवर्सिबल एम.बी. प्लाऊ (35 HP+)50% या ₹35,00060% या ₹44,000
14स्क्वायर बेलर (130 सेमी+)40% या ₹5,00,00050% या ₹6,25,000
15हे रैंक (1 मीटर+)40% या ₹36,00050% या ₹45,000
16सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर40% या ₹50,00050% या ₹60,000
17ब्रश कटर (<3 BHP)40% या ₹10,00050% या ₹12,500
18ब्रश कटर (3–5 BHP)40% या ₹16,00050% या ₹20,000
19स्ट्रॉ रीपर40% या ₹1,04,00050% या ₹1,30,000
20रीपर-कम-बाइन्डर (3-व्हील)40% या ₹1,40,00050% या ₹1,75,000
21बाइन्डर (4-व्हील)40% या ₹2,00,00050% या ₹2,50,000
22रीपर-कम-बाइन्डर (ट्रैक्टर चालित)40% या ₹1,20,00050% या ₹1,50,000
23सब-स्वायलर (3 टाइन)75% या ₹20,00080% या ₹22,000
24डिस्क प्लाऊ50% या ₹20,00060% या ₹24,000
25डिस्क हैरो50% या ₹25,00060% या ₹30,000
26कल्टीवेटर50% या ₹10,00060% या ₹14,000
27लेवेलर (6 फीट+)50% या ₹5,00060% या ₹7,500
28लेजर लैंड लेवेलर50% या ₹1,50,00060% या ₹1,80,000
29रीजर / ट्रेंचर50% या ₹7,50060% या ₹11,000
30पैडी ड्रम सीडर (मैनुअल)50% या ₹3,00060% या ₹3,750
31राइस-व्हीट सीडर (मानव चालित)50% या ₹5,00060% या ₹6,000
32पोटैटो प्लांटर (35 HP+)50% या ₹50,00060% या ₹63,000
33रोटावेटर (35 BHP+)50% या ₹25,00060% या ₹30,000
34पैडी ट्रांसप्लांटर (4 कतार से ऊपर)50% या ₹2,00,00060% या ₹2,40,000
35पैडी ट्रांसप्लांटर (4 कतार तक)40% या ₹1,20,00050% या ₹1,50,000
36पावर टीलर (8 HP+)40% या ₹60,00050% या ₹75,000
37एम.बी. प्लाऊ (2–3 बॉटम)40% या ₹12,00050% या ₹15,000
38रेज्ड बेड प्लांटर (35 BHP+)40% या ₹32,00050% या ₹40,000
39मक्का थ्रेशर / पावर मक्का सेलर50% या ₹10,00060% या ₹15,000
40पोटैटो डीगर (35 HP+)50% या ₹35,00060% या ₹44,000
41HDPE सिंचाई पाइप (300 मी.)₹50/मीटर या ₹15,000₹50/मीटर या ₹15,000
42फ्लैट ट्यूब (100 मी.)₹20/मीटर या ₹2,000₹20/मीटर या ₹2,000
43मानव चालित स्प्रेयर50% या ₹60060% या ₹750
44रॉकर स्प्रेयर (गटोर)50% या ₹2,50060% या ₹3,000
45बैटरी ऑपरेटेड पावर स्प्रेयर50% या ₹1,50060% या ₹2,000
46बूम स्प्रेयर50% या ₹30,00060% या ₹40,000
47पोस्ट होल डीगर50% या ₹15,00060% या ₹19,000
48पम्पसेट (10 HP तक)50% या ₹8,00060% या ₹10,000
49चाफ कटर (2 रोलर)50% या ₹3,00060% या ₹4,500
50हैवी ड्यूटी चाफ कटर (3 रोलर)50% या ₹4,00060% या ₹5,000

Bihar Krishi Yantra Yojana Eligibility Criteria?

  • आवेदनकर्ता बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता किसान होना चाहिए और उसके पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
  • एक किसान एक वित्तीय वर्ष में एक ही यंत्र पर अनुदान प्राप्त कर सकता है।
  • पंजीकृत किसान को प्राथमिकता दी जाती है।महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति और विशेष योग्यजन को प्राथमिकता दी जाती है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • जरूरी दस्तावेज योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं:
    आधार कार्ड की कॉपी
  • पहचान पत्र (मतदाता कार्ड/पैन कार्ड आदि)
  • जमीन के कागजात या खतियान (जैसे कि एलपीसी (LPC), जमाबंदी, या मालगुजारी रसीद)
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान पंजीकरण संख्या ( DBT पोर्टल से प्राप्त 13 अंकों की संख्या)
  • मोबाइल नंबर

Bihar Krishi Yantra Yojana Apply Online कैसे करे

  • आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट farmech.bihar.gov.in पर जाये
  • यहां क्लिक करने पर “कृषि सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें” लिखा हुआ दिखेगा।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी डालकर “Get Registration Details” पर क्लिक करें।
  • किसान का नाम, पिता का नाम, जिला, बैंक डिटेल, आधार नंबर आदि दिखेगा।
  • “Select Implement” में वह कृषि यंत्र चुनें जिसे आप सब्सिडी पर लेना चाहते हैं (जैसे पंप सेट, पाइप, Paddy Thresher आदि)।
  • इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है।
  • खाता संख्या, खेसरा संख्या को दर्ज़ कर जमीन की जानकारी प्रदान करे।
  • सभी जानकारी सही हो तो “Finalize Application” पर जाएं तो सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लेना है. इस से योजना का लाभ लेने में आसानी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top