Bihar Cold Storage : सौर ऊर्जा से चलेंगे कोल्ड स्टोरेज, मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

Bihar Cold Storage Yojana

Bihar Cold Storage Subsidy : फल, फूल और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानो को कोल्ड स्टोरेज की जरुरत होती है, जिस से किसान आसानी से अपनी फसल को स्टोर कर सके। इसके लिए बागवानी विकास कार्यक्रम (Horticulture Development Programme) ने सौर ऊर्जा से चलने वाले कोल्ड स्टोरेज को बनवाने का फैसला लिया है। इस योजन पर सरकार द्वारा लगभग 28 करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे।

Bihar Cold Storage Yojana

ऐसे में राज्य के जो भी किसान cold storage बनवाना चाहते है वे इस योजना के तहत मिलने वाली subsidy का लाभ उठा कर सोलर कोल्ड स्टोरेज (solar cold storage) का निर्माण करवा सकते है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

सोलर पैनल लगवाने वालों को कितनी मिलेगी सब्सिडी

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो की अपनी कोल्ड स्टोरेज की क्षमता को घटाना होगा। भंडारण दर में 25 प्रतिशत कमी करने पर सरकार द्वारा सोलर प्लेट योजना में 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से बिजली की निर्भरता में कमी आएगी।

दो प्रकार के कोल्ड स्टोरेज पर दी जाएगी सब्सिडी

सरकार की तरह से दो तरह के सोलर कोल्ड स्टोरेज (solar cold storage) पर सब्सिडी दी जा रही है। टाइप-1 सोलर कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 8 हजार रुपए मीट्रिक टन रखी गई है। वही टाइप-2 की इकाई लागत 10 हजार रुपए मीट्रिक टन रखी गई है। सभी जिलों में लाभार्थी की मांग के अनुसार टाइप-1 या टाइप-2 कोल्ड स्टोरेज की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

टाइप-1 और टाइप-2 कोल्ड स्टोरेज में क्या अंतर है

टाइप-1 कोल्ड स्टोरेज का उपयोग एक ही वस्तु के भंडारण के लिए किया जाता है। जबकि टाइप-2 कोल्ड स्टोरेज का उपयोग पूरे साल किया जाता है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की वस्तुओ का भंडारण किया जा सकता है।

सौर कोल्ड स्टोरेज के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

कोल्ड स्टोरेज के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन हेतु आपके पास कुछ दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है। जिन भी दस्तावेज़ों को जरुरत है, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं.

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज आदि।

सौर कोल्ड स्टोरेज के लिए आवेदन कैसे करे

अगर आप भी बिहार के निवासी है और इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। वर्तमान में प्रदेश के 12 जिलों में इस योजना का लाभ मिल रहा है। इन जिलों में राज्य सरकार नए कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। अगर आप भी सौर कोल्ड स्टोरेज खोलना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

योजना के तहत आवेदन करने के लिए उद्यान विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए विभाग से संपर्क कर सकते है।

ऐसी ही सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें और हमारी साइट को बुकमार्क करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top