Bihar B.Ed Admission Apply : नोटिफिकेशन, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Bihar B.Ed Admission Apply : बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा बीएड करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, अगर आप भी बीएड करने की सोच रहे है तो तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े, इस लेख में हमने आपको बिहार बीएड एडमिशन 2024 ऑनलाइन फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Bihar B.Ed Admission Apply online

हर साल Bihar B.Ed Admission किये जाए है, जिसमे लाखो छात्र एडमिशन लेते है। यदि आप भी टीचर बनना चाहते है तो Bed करना जरुरी है, जिस से आपको आसानी होगी। इस आर्टिकल में आपको Bihar B.Ed Admission Apply online से जुडी जानकारी विस्तार से साँझा कर रहे है।

Important Dates For Bihar B.Ed Admission Apply

Online Apply Start: 03 May 2024
Registration Last Date: 26 May 2024
Submission of Online Application Form (With late fee & Editing): 27 May 2024 to 02 June 2024
Editing form & Last Date of Payment Online: 01 June 2024 to 04 June 2024
Date of Issue of Admit Card: 17 June 2024
Entrance Exam Date: 25 June 2024

Application Fees For Bihar B.Ed Admission

ategoryApplication fees
UR ₹ 1000
BC / Women / EWS ₹ 750
SC / ST₹ 500

Required Documents For Bihar Bihar B.Ed Admission

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • Resident Certificate
  • Caste Certificate (If Required )
  • PWBD Certificate
  • SMQ Certificate
  • Post Graduation Marksheet
  • 10th Pass Marksheet
  • 12th Marksheet

Eligibility Criteria For Bihar B.Ed Admission

  • आवेदक को स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांगजनों के लिए अलग से छूट का भी प्रावधान है.

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में एडमिशन कैसे ले

बीएड प्रवेश परीक्षा में एडमिशन लेने के लिए सरकार द्वारा नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है, जिसको आप ऑनलाइन वेबसाइट पर देख सकते है। अगर आप भी आपवेदन करना चाहते है तो निचे दी प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।

  • एडमिशन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनवाना होगा
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करने के बाद B.ed Admission का फॉर्म खुल जायेगा
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज़ करने के बाद सभी डैटावेज़ों को अपलोड करे।
  • अब फॉर्म को सबमिट करे और आवेदन शुल्क जमा करके रसीद प्राप्त कर ले, जो की बाद में काम आएगा।

Bihar B.Ed Admission Apply करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े, जिस से आपको आवेदन करने में आसानी होगी साथ ही इसके बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top