Best Investment Schemes for Women in India : सरकार की इन 4 योजनाओं से होगा लाखों का फायदा

Best Investment Schemes for Women in India : महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारों द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे यही। इसके लिए बहुत सी योजनाओ को भी शुरू किया गया है। इनमे से कुछ योजनाओ के जरिये वित्तीय मदद और बचत योजनाए है। आपको कुछ ऐसी योजनाओ के बारे में बता रहे है, जो महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Best Investment Schemes for Women in India

माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana)

इस योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसका नाम माझी लाडकी बहिण योजना है। इस योजना के जरिये राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। यह योजना खासकर उन महिलाओं को जो सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल महिलाये ही आवेदन कर सकती है। जो महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, वे अपने नजदीकी सरकारी सेवा केंद्रों पर जाके आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा नारी शक्ति दूत ऐप को भी लांच किया गया है, जिसके जरिये महिलाये आसानी से आवेदन कर सकती है।

सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana)

ओडिशा सरकार द्वारा राज्य की महिलाओ के लिए सुभद्रा योजना को शुरू किया है। इस योजना के जरिये राज्य की महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के अंतर्गत महिलाओ को एक साल में 10000 रूपए दिए जा रहे है, जो की दो सामान किश्तों में दी जाएगी। इस तरह से पांच साल में महिलाओ को कुछ 50 हजार रूपए दिए जायेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना है जो की ख़ास कर बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है। इसमें बच्ची के माता पिता बालिका के नाम पर अकाउंट खो सकते है और निवेश कर सकते है। इस योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट भी प्राप्त की जाती है।

महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Savings Certificate)

महिला सम्मान बचत पत्र को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया, जो की एक प्रकार की बचत स्कीम है। इसके तहत निवेश करने पर 7.5% की ब्याज दिया जाता है, इसके लिए अधिकतम 2 लाख का निवेश करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *