Bank Locker Charges : SBI, HDFC, ICICI, PNB के लॉकर चार्ज यहां जानें

Bank Locker Charges In India

हर किसी के पास बैंक अकाउंट तो होता ही है, लेकिन बहुत ही कम लोग है जिनके पास बैंक में लॉकर है। लॉकर में अपने कीमती सामन और जरुरी दस्तावेज़ों को रख सकते है। अगर आप भी बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते है तो बैंक लॉकर से जुडी सुविधाओं के किराये और अन्य कुछ नियमो में हुए बदलाव कि जानकारी होना आवश्यक है।

Bank Locker Charges In India

समय के साथ बैंक अपने नियमो में बदलाव करते रहते है, इस बाद भी भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक, जैसे देश के टॉप बैंको ने Bank Locker Charges में बदलाव किये है। हालाँकि ये सभी नियम बैंक लॉकर की लागत, लॉकर के आकार और शाखा के स्थान के साथ कई चीजों पर निर्भर होती है।

SBI में बैंक लॉकर चार्ज

एसबीआई बैंक में लॉकर का किराया उसके साइज और स्थान पर निर्धारित होता है। इसमें सेमी मेट्रो और ग्रामीण क्षेत्रों में एक छोटे बैंक लॉकर के लिए 1,500 रुपए का शुल्क लिया जाता है। इसके साथ मेट्रो और शहरी इलाकों में एक और बड़े लॉकर के लिए 12,000 रुपए तक लिए जाते है।

ICICI बैंक में बैंक लॉकर चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 1,200 रुपए, वही मेट्रो प्लस क्षेत्रों में अतिरिक्त बड़े लॉकर के लिए 22,000 रुपए तक वार्षिक किराया तय किया गया है। अधिकतर लोग ICICI Bank Locker का चयन करना पसंद करते है।

HDFC बैंक में लॉकर चार्जेस

एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए लाकर सुविधा को शुरू किया है। शहरों के लिए लॉकर चार्ज 1,500 से लेकर 7,000 रुपए तक है। वही ग्रामीण जगहों में 550 रुपए से 3,000 रुपए तक लिए जाते है। मेट्रो शहरों के लिए लाकर किराया लगभग 1,350 से 10,000 रुपए है।

PNB बैंक में लॉकर चार्ज

PNB Bank द्वारा एक वित्तीय वर्ष में 12 विजिट से अधिक पर प्रति विजिट के हिसाब से 100 रुपए का शुल्क लिया जाता है। वार्षिक शुल्क के अलावा अन्य शुल्क भी शामिल होते है।

बैंक लॉकर द्वारा किराये के तौर पर वार्षिक शुल्क लिए जाता है, जो कि बैंक के आधार पर भिन्न हो सकता है। सभी बैंक द्वारा लॉकर रजिस्ट्रेशन चार्जेज से लेकर चाबी का भुगतान न करने पर लॉकर तोड़ने पर लगने वाले शुल्क को भी शामिल किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top