Bandhkam Kamgar Yojana Online Apply: श्रमिकों को मिलेगी ₹5000 की सहायता

Bandhkam Kamgar Yojana Form Online Apply: महाराष्ट्र सरकार द्वारा भवन निर्माण में कार्य करने वाले सभी कारीगरों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसको ध्यान में रकते हुए सरकार द्वारा ₹5000 कि आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इस धनराशि का इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीज़ो को खरीदने में किया जा सकता है।

Bandhkam Kamgar Yojana Online Registration

कई बार कारीगरों को अपना परिवार छोड़ कर घर से बहुत दूर काम करने के लिए जाना पड़ता है, जिससे परिवार को बहुत ही संघर्ष करना पड़ता है. सरकार द्वारा शुरू की गई Bandhkam Kamgar Yojana के जरिये श्रमिकों को ₹2000 से लेकर ₹5000 की धनराशि प्रदान की जा रही है।

Bandhkam Kamgar Yojana

योजना का नामबंधकम कामगार योजना
शुरू कियामहाराष्ट्र सरकार
अंचलराज्य सरकार कल्याण मंत्रालय
लाभार्थियोंमहाराष्ट्र राज्य में निर्माण श्रमिक
इरादानिर्माण श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
वित्तीय सहायता की राशिBDT 2000 ते BDT 5,000 दरम्यान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahabocw.in/

बांधकाम कामगार योजना क्या है?

बांधकाम कामगार योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसके तहत कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। ऐसे बहुत से श्रमिक है जो की जीवन यापन करने के लिए काफी परेशानी का सामना कर रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार मदद करेगी। इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बांधकाम कामगार योजना का लाभ महाराष्ट्र के बहुत सारे परिवारों को दिया जा रहा है, जिसके जरिये आवेदन करने पर आर्थिक सहायता मिलती है। आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इस योजना से जुड़ा जितना भी जरूरी जानकारी है।

Bandhkam Kamgar Yojana उद्देश्य

बांधकाम कामगार योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के भीतर मजदूर वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी 2,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. योजना की वित्तीय सहायता की राशि सीधे खाते में भेजी जाएगी।

Bandhkam Kamgar Yojana फॉर्म डाउनलोड

बांधकाम कामगार नोंदणी फॉर्म (संदर्भा साठी)डाउनलोड
बांधकाम कामगार नूतनीकरण फॉर्म (संदर्भा साठी)डाउनलोड
ग्रामसेवक / महानगरपालिका / नगरपरिषदेतर्फे बांधकाम कामगाराने मागील वर्षभरात ९० किंवा अधिक दिवस काम केल्याचे प्रमाणपत्र (संदर्भा साठी)
नोंदणी व नुतणीकरण करण्यासाठी संकेतस्थळावर उपलब्ध करण्यात आलेले नविन 90 दिवसांचे प्रमाणपत्र वापरण्यात यावे.
डाउनलोड
बांधकाम कंत्राटदाराचे /ठेकेदाराचे बांधकाम कामगाराने मागील वर्षभरात ९० किंवा अधिक दिवस काम केल्याचे प्रमाणपत्र (संदर्भा साठी)डाउनलोड
ऑनलाइन नोंदणीसाठी: आधार संमती फॉर्म (संदर्भा साठी)डाउनलोड
ऑनलाइन नोंदणीसाठी: स्वयंघोषणापत्र (संदर्भा साठी)डाउनलोड

बांधकाम कामगार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

Bandhkam Kamgar Yojana Online Apply करने के लिए कुछ दस्तावेज़ों को आवश्यकता होगी, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को जरूर चेक करे।

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन पत्रिका
  • 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Bandhkam Kamgar Yojana पात्रता मापदंड

बांधकाम कामगार योजना का लाभ केवल पात्र आवेदकों को ही मिलेगा. आवेदन करने के लिए, आवेदकों के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, जो निम्नलिखित हैं.

  • महाराष्ट्र राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं
  • लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष से नीचे होना चाहिए
  • आवेदन करने वाला लाभार्थी कामगार में कम से कम 90 दिन काम किया होना चाहिए.
  • आवेदक के कार्यकर्ता को श्रम कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

बांधकाम कामगार योजना में आवेदन कैसे करें

बांधकाम कामगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी पात्र लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले Bandhkam Kamgar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
  • वेबसाइट पर आपको Workers Registration का विकल्प दिखाई देगें जिस पर क्लीक करना है.
  • यहा आपको अपनी पात्रता जांचने के लिए सही जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • इसके बाद आगे के पेज पर “Check Your Eligibility” पर क्लिक करना है।
  • यहा आपको OTP सत्यापन के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करने की आवश्यकता है।
  • इसके बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब Bandhkam Kamgar Yojana से जुडी सभी जरूरी जानकारी आपको फॉर्म में भरना होगी.
  • इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आपको अपने फॉर्म को सफलतापूर्वक ऑनलाइन “Submit” करना होता है.

बंधकाम कामगार योजना के लिए सफलतापूर्वक फॉर्म जमा करने के बाद अधिकारियो द्वारा दस्तावेज़ों को जांच की जाएगी और पात्रता के आधार पर योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। जिसके बाद योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ₹2000 से लेकर ₹5000 तक की आर्थिक सहायता राशि सीधे बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top