New Bajaj Pulsar N125 Launch : बाइक लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है, बजाज ने अपनी नई पल्सर N125 को लांच करने की तारीख के बारे में घोषणा कर दी है। भारत में 16 अक्टूबर को इस नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। हालाँकि कंपनी ने इनवाइट में मॉडल का जिक्र नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये पल्सर N125 हो सकती है।
Bajaj Pulsar N125 में क्या है ख़ास
बजाज ऑटो की नई पल्सर N125 में दमदार इंजन और फीचर्स देखने को मिलने वाला है। युवाओ को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को डिज़ाइन किया गया है, टेस्टिंग के दौरान इसके लुक को जारी किया गया था। कंपनी की ये बाइक स्पोर्टी, फुर्तीली और स्टाइलिश होगी. वर्तमान में कंपनी Pulsar 125 स्टैंडर्ड और Pulsar NS 125 की बिक्री कर रही है.
बाइक में मिल सकता है ABS
बजाज Pulsar N125 एक प्रीमियम कम्यूटर हो सकता है, साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही LED हेडलैंप और एलईडी में ही टेल लाइट भी मिलेगा. इसके साथ ही टॉप मॉडल में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर डिस्क देखने के लिए मिलेगा।
इंजन में क्या होगा खास
नई पल्सर N125 में मौजूदा पल्सर 125 वाला इंजन मिलेगा जो 125cc का होगा। बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इंजन के डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
New Bajaj Pulsar N125 की कीमत
नई पल्सर N125 की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. लेकिन कंपनी ने इसके बारे कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। नई बजाज पल्सर N125 का मुकाबला TVS रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R से होने वाला है।