Atul Maheshwari Yojana : लड़कियों को मिलेगी ₹50000 तक की स्कॉलरशिप

Atul Maheshwari Yojana Apply Online

Atul Maheshwari Yojana : अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस स्कालरशिप को शुरू किया है। यह एक मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप है जो ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जो भी छात्राये सरकारी संस्थानों से अपनी पढ़ाई कर रही है, वे इसके लिए आवेदन कर सकती है।

Atul Maheshwari Yojana Apply Online

इस लेख में अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक जानकारी जोसे आवेदन तिथि, स्कॉलरशिप राशि, पात्रता शर्तें, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में बता रहे है ,आवेदन करने से पहले लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

योजना के तहत मिलती है ₹50000 तक की स्कॉलरशिप

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना के तहत, कुल 36 विद्यार्थियों को सालाना 50,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी देना होता है। इन सभी चरणों को पार करने के बाद आवेदक को अतुल महेश्वरी स्कॉलरशिप मिलती है।

कुल 36 स्टूडेंट का चयन किया जायेगा

इस योजना के तहत कुल 36 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसमें 18 विद्यार्थी कक्षा 9वीं और 10वीं के हैं और अन्य 18 छात्र कक्षा 11वीं और 12वीं के होंगे। टेस्ट के द्वारा चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट को तैयार किया जायेगा, जिसके आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप – पात्रता मानदंड

मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए पात्र होने के लिए, आवेदक को पात्रता शर्तो को पूरा करना आवश्यक है। इसके बाद ही उम्मीदवार स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इस छात्रवृत्ति के लिए पात्रता विवरण नीचे देखें।

  • उम्मीदवार कक्षा 9वीं से 12वीं तक का विद्यार्थी हो।
  • आवेदक ने अपनी पिछली वार्षिक परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप – प्रमुख दस्तावेज

आवेदक के पास स्कालरशिप का लाभ लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ का होना आवश्यक है। आवेदन पत्र भरते समय अपलोड किए जाने वाले प्रमुख दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है।

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक द्वारा पास कि गई अंतिम परीक्षा की मार्कशीट
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्कूल आईडी)

अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे

  • आवेदक को अमर उजाला की वेबसाइट पर अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद उम्मीदवार को ‘न्यू हियर?’ साइन अप ‘ पर क्लिक करना होगा
  • अकाउंट बनाने के बाद आवेदक को अपना नाम, ईमेल आईडी और एक पासवर्ड लिखना होगा।
  • अब, उम्मीदवार को साइन इन करना होगा और आवेदन पत्र को भरना होगा।
  • इसके बाद जानकारी के साथ आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।

इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। एग्जाम को पास करने वाले छात्राओं की लिस्ट को बनाया जायेगा और उसके आधार पर स्कालरशिप मिलेगी।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top