लीक हुई सबसे सस्ते iPhone की डिजाइन, जानें कैसा होगा iPhone SE 4 डिवाइस

apple iphone se4 design details price specification leaked

Apple के अपकमिंग बजट स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाये तेज हो गई है. अब इसके डिज़ाइन को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है, जिसमे डिज़ाइन को लेकर खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे iPhone 16e के नाम से भी लांच कर सकती है।

apple-iphone-se4-design-details-price-specification-leaked

Apple iPhone SE 4 को 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि इसको iPads के साथ भी मार्केट में उतारा जा सकता है. कंपनी ने इस डिवाइस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

सोशल मीडिया पर एक X पर एक यूजर ने iPhone SE 4 की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में iPhone SE 4 का बैक पैनल और साइड फ्रेम का डिजाइन नजर आ रहा है. इसका बैक पैनल डिजाइन काफी हद तक iPhone 4 जैसा दिखाई दे रहा है।

iPhone SE 4 का डिजाइन Apple के क्लासिक लुक की शानदार झलक देता है. सबसे ख़ास इसका बैक पैनल और साइड फ्रेम पुराने iPhone मॉडल्स को याद दिलाता है. यह फोन एक बजट फ्रेंडली फ़ोन है जो पयोगकर्ताओं के लिए प्रीमियम अनुभव देने का वादा करता है.

फोन में सिंगल रियर कैमरा और उसके साथ एक फ्लैश लाइट दी जा रही है. इसके साथ ही तस्वीरों में देख सकते है कि फोन के दो अलग-अलग रंग वेरिएंट दिखाए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि यह कम से कम दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top