AnyRoR Portal For Land Record : Gujarat Bhulekh Naksha ऑनलाइन देखे

Gujrat Land Record : गुजरात सरकार के राजस्व विभाग ने भूमि रिकॉर्ड (Anyror Gujarat) ऑनलाइन शुरू कर दिया है। किसी भी वेब पोर्टल के माध्यम से। गुजरात के राजस्व विभाग के अनुसार, एनीआरआर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए भूमि रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी प्रदान करने में मदद करेगा। Anyror गुजरात वेब पोर्टल भूमि अधिग्रहण और संपत्ति खोज से संबंधित ऑनलाइन आवेदनों में भी मदद करेगा।

AnyRoR Portal For Land Record

AnyRor की ऑफिशियल वेबसाइट पर कई फीचर्स दिए गए हैं. यहां इस लेख में, हम गुजरात में विभिन्न क्षेत्रों के लिए भूमि रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा लोग संपत्ति की खोज कर सकते हैं या विभिन्न उद्देश्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। ये सभी गुजरात सरकार के राजस्व विभाग के अंतर्गत आते हैं।

यदि किसी आवेदक को जमीन और उसकी स्थिति से संबंधित जानकारी लेनी है तो अब उसे तहसील कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। बस उनके पास जमीन से संबंधित विवरण होना चाहिए और वे इसे ऑनलाइन जांच सकते हैं। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सेवाओं तक पारदर्शिता और आसान पहुंच बढ़ाने के लिए यह वेबसाइट शुरू की गई है। ये सभी सेवाएँ राजस्व विभाग द्वारा दी जाती हैं और इन्हें पूरे देश में कहीं भी पहुँचा जा सकता है।

Anyror Gujrat Land Record

पोर्टलAny ror Gujarat portal
राज्यगुजरात
विभागRevenue Department, Government of Gujarat
विकसित कियाNational Informatics Centre (NIC)
उद्देशभूमि सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थीराज्य के नागरिक
श्रेणीगुजरात सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
गुजरात भूलेख वेबसाइटanyror.gujarat.gov.in

Anyror Gujarat क्या है

गुजरात सरकार द्वारा नागरिको के लिए Any ROR पोर्टक का आरम्भ किया है, जहा से राज्य के नागरिक जमीन सम्बंधित जानकारी जैसे bhulekh Gujarat, Land records, online 7/12 आदि प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल पर गुजरात के कुल 225 तालुका और 26 जिलों को शामिल किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक उठा सकते है, इसके साथ ये सभी सुविद्या पूरी तरह से निशुल्क है। ROR Gujrat वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाएँ नीचे दी गई हैं: –

  • 135-D Notice For Mutation
  • Entry List By Month-Year
  • Integrated Survey No Details
  • Know Khata By Owner Name
  • Know Survey No. By Owner Name
  • New Survey No From Old For Promulgated Village
  • Nondh No. Details
  • Old Scanned VF-6 Entry Details
  • Old Scanned VF-7/12 Details
  • Revenue Case Details
  • VF-6 Entry Details
  • VF-7 Survey No Details
  • VF-8A Khata Details

Any ROR गुजरात पोर्टल का मुख्य उद्देश

ANY ROR इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश यही है राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना है। इस पोर्टल से गुजरात के नागरिकों को जमीन से जुड़ी जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जितनी भी जमीनें हैं, वे सभी इसमें शामिल हैं। गुजरात का कोई भी निवासी जिसके पास कुछ भूमि है, चाहे वह उपजाऊ भूमि हो या कृषि संपत्ति या गैर कृषि संपत्ति हो, अब घर बैठे आराम से पहुंच सकता है।

डिजिटलीकरण के तहत पारदर्शिता से हर नागरिक तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। जमीन से जुड़े सभी कामो को घर बैठे कर सकते है, इसके लिए किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं होगी। इस तरह से समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

Anyror Gujarat 7/12 ऑनलाइन पोर्टल के लाभ

इस पोर्टल को को गुजरात राज्य के नागरिको के लिए शुरू किया गया है। इसके बहुत सारे लाभ और फायदे है जिसके बारे में हम निचे बता रहे है।

  • Any Ror Gujarat पोर्टल पर जमीन सम्बंधित संपूर्ण जानकारी और सेवाएं उपलब्ध है.
  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के संपूर्ण नागरिकों की जमीन की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • Gujarat Bhulekh पोर्टल की वजह से राज्य के नागरिकों को सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • राज्य के नागरिकों के समय की भी बचत होती है.
  • इस पोर्टल सभी सुविधाएं नि: शुल्क है.
  • Anyror Gujarat 7/12 online पोर्टल की वजह से काम में पारदर्शिता है.
  • यह पोर्टल ऑनलाइन होनी की वजह से आवेदक को सही और वास्तविक जमीन का रिकॉर्ड और जानकारी प्राप्त होगी.

गुजरात के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

Ahmedabad (अहमदाबाद)Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद)Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरुच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाड)Patan (पाटन)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वड़ोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)

Gujarat Rural Land Record Online कैसे देखे

Gujrat Land Record की जानकारी के लिए पहले ऑफिस के चक्कर लगाने होते थे, लेकिन इस पोर्टल के आ जाने के बाद घर बैठे ही ऑनलाइन Land Record को देख सकते है। जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • Any ROR Portal के Home Page पर आपको View Land Record – Rural का ऑप्शन चयन करना होगा।
  • यहाँ पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज़ करना होगा, तालुका, डिस्ट्रिक्ट, और विलेज का चयन करे।
  • सभी जानकारी को दर्ज़ करने के बाद Get Record Details के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद साड़ी जानकारी को देख सकते है।

इस पोर्टल का फायदा राज्य के सभी नागरिक उठा सकते है। यदि आप भी अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस गुजरात लैंड रिकॉर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है।

भू नक्शा एक प्रकार का दस्तावेज है, जिस पर भूमि से जुडी सभी जानकारी होती है। जिसके पास भी भूमि है उनके पास ये होना बहुत जरुरी है ताकि भू नक्शा से राज्य सरकार दी जाने वाली सरकरी योजनाओ का लाभ भी उठा सके। किसानो से जुडी सभी योजनाओ का लाभ ेने के लिए किसान को अपनी भूमि का विवरण देना होता है।

आज के लेख में Anyror Gujarat Bhulekh Naksha के बारे में विस्तार से बताया। आशा करते है की आपको इस लेख से सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप भी भू नक्शा देखना चाहते है तो सबसे पहले लेख को अच्छे से पढ़े ताकि आपको हर जानकारी अच्छे से समझ आ सके।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *