Anganwadi Labharthi Yojana : भारत सरकार द्वारा आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना को शुरू किया गया है। जिसके तहत गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण सुविधाएं प्रदान करना है। इसके जरिये गर्भवती महिलाओं और 0 से 6 साल तक के बच्चों को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है। बच्चे के पैदा होने पर अधिक देखभाल और पोषक आहार की जरुरत होती है, जिसको प्राप्त करके में सहायता राशि मदद करेगी।
Anganwadi Labharthi Yojana का लाभ
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण और देखभाल प्रदान करना है, जिस से गर्भवती महिला और उनके नवजात शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल की जा सके। इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को अपनी गर्भवती सदस्यों की देखभाल में आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है। इस से बच्चो को शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलेगी।
लाभार्थी महिला को हर महीने मिलेंगे ₹2500
योजना के अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला और उसके बच्चे के 6 साल तक होने पर हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस राशि के इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण और देखभाल के लिए कर सकती हैं। इस सहायता राशि से उन्हें चिकित्सकीय सलाह, स्वास्थ्य जांच पर खर्च करने में मदद मिलेगी।
Anganwadi Labharthi Yojana के लिए पात्रता और आवश्यक शर्तें
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा पात्रता और शर्ते निर्धारित की है। इसके अलावा योजना की पात्रता के अंतर्गत निम्नलिखित शर्तें रखी गई हैं
- इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य की महिलाओं और बच्चों के लिए है।
- इस योजना में गर्भवती महिलाएं और 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे ही शामिल हैं।
- लाभार्थियों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण आवश्यक है।
Anganwadi Labharthi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
Anganwadi Labharthi Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए आवेदनकर्ता के पास पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक करे।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
Anganwadi Labharthi Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.icdsonline.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर “आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी विवरण जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, पंचायत, आदि भरें।
- आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालें।
- आवेदन के बाद लॉगिन पेज पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- अब आपके सामने फॉर्म खुल जौएगा, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है और दस्तवेजो को अटैच करना है।
- इस तरह से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन फॉर्म को भरने के दौरान सही जानकारी को दर्ज़ करना है। अगर जानकारी गले पाई जाएगी तो योजना का लाबभ नहीं मिलेगा।