आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे बड़ा दस्तावेज है. भारत में लगभग 90 फ़ीसदी जनसंख्या के पास आधार कार्ड मौजूद है. यह लोगों को कई कामों में मदद करना है, इसके बिना बहुत से काम अटक जाते हैं. जिस वजह से समय पर इसकी जानकारी को अपडेट करते रहना होता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में एक नया AI सपोर्टेड चैटबॉट (UIDAI Chatbot) लॉन्च किया है, जिसके जरिये आधार कार्ड से संबंधित प्रश्नों के जवाब प्राप्त कर सकते है. इसका नाम Aadhaar Mitra रखा गया है, इसके जरिये शिकायत दर्ज़ करने के साथ ही पीवीसी स्टेटस को ट्रैक कर पाएंगे।
Aadhaar Mitra क्या है?
Aadhaar Mitra को UIDAI के द्वारा लांच किया गया है, यह एक तरह का चैटबॉट है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप www.uidai.gov.in पर जा सकते हैं। इस चैटबॉट को आधार से संबंधित उनके सवालों के जवाब देने के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही आधार केंद्र लोकेशन, रजिस्ट्रेशन, अपडेशन स्टेट्स, पीवीसी कार्ड ऑर्डर स्टेटस, कंप्लेंट स्टेटस, एनरोलमेंट सेंटर जैसे काम शामिल हैं। यह चैटबॉट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में काम करता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोर्ड Aadhaar Mitra के जरिये बहुत से काम को आसानी से कर सकते है. इससे लोगों को अलग-अलग सुविधाओं के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा. सारे काम उनके आधार मित्र ( Aadhaar Mitra) से ही हो जाएंगे।
कैसे इस्तेमाल करें Aadhaar Mitra
- सबसे पहले आपको www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आपको होमपेज पर Aadhaar Mitra का बॉक्स दिखाई दे जाएगा। यह बॉटम राइट कॉर्नर में होगा।
- इस बॉक्स पर क्लिक करते ही चैटबॉट ओपन हो जाएगा।
- फिर आपको Get Started पर क्लिक करना होगा अपना सवाल पूछने के लिए।
- आप सर्च बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते हैं और जवाब आपको मिल जाएगा।
आधार मित्र से ई आधार कार्ड को डाउनलोड भी किया जा सकता है. इसके साथ यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आधार मित्र का इस्तेमाल करके इसके बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं. लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट आधार मित्र के जरिए आप अपने आधार कार्ड में किसी भी जानकारी अपडेट नहीं कर सकते हैं.