Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana : महाराष्ट्र सरकार देगी छात्रों को प्रतिवर्ष 60000/- रूपये

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana : महाराष्ट्र राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के लिए ज्ञान ज्योति योजना सावित्रीबाई फुले आधार योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ओबीसी वर्ग के गरीब छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए ₹60000 की आर्थिक सहायता प्रत्येक वर्ष में प्रदान करेगी। इस राशि के जरिये छात्र अपने भोजन, रहने और शिक्षा का खर्च उठा सकेंगे।

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस स्कीम के बारे में विस्तार से पता होना आवश्यक है. जैसे आवेदन कैसे करना है, इसके लिए क्या पात्रता लगेगी और इस योजना के क्या-क्या फायदे हैं इन सब बातों को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Dnyanjyoti Savitribai Phule Yojana

योजना का नामज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना (Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana)
किसके द्वारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार ने
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीराज्य के OBC यानि पिछड़े वर्ग के लोग
संबंधित विभागअन्य पिछड़ा बहुजन विकास विभाग
उद्देश्यछात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना
वित्तीय सहायता राशि₹60000 प्रति वर्ष
आवेदनऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahadbt.maharashtra.gov.in/

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना क्या है?

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के जरिये महाराष्ट्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को शिक्षा जारी रखने के लिए प्रतिवर्ष 60000/- रूपये तक का भत्ता प्रदान किया जायेगा। महाराष्ट्र सरकार द्वारा OBC वर्ग के छात्रों को उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने की सहायता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना उद्देश्य

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई आधार योजना (Dnyanjyoti Savitribai Phule Yojana) का उद्देश्य राज्य में रहने वाले उन छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो गरीब वर्ग से आते है। ओबीसी वर्ग के गरीब छात्रों के लिए अतिरिक्त खर्चो को पूरा कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार द्वारा छात्रों के भोजन, निवास और निर्वाह पर खर्च के आधार पर ₹60000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है।

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana में कितना भत्ता मिलेगा

शहर एवं जिलेभोजन भत्ताआवास भत्तानिर्वाह भत्ताकुल धनराशि
मुंबई पुणे जैसे शहरों के लिए32,000/- रुपये20,000/- रूपये8,000/- रूपये60,000/- रूपये
नगर निगम क्षेत्र के लिए28,000/- रूपये8,000/- रुपये15,000/- रुपये51,000/- रुपये
जिला या ताल्लुक स्थान के लिए25,000/- रुपये12,000/- रुपये6,000/- रुपये43,000/- रुपये

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक छात्र को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विकलांग श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए 40% से अधिक विकलांग होने का प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  • अनाथ श्रेणी से आवेदन करने वाले छात्रों के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग से सक्षम प्राधिकारी से अनाथ प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • आवेदक अपने शहर से दूर किसी दूसरे शहर में पढ़ाई कर रहा हो और उसने कोई छात्रावास या किराए पर कोई कमरा ले रखा हो।
  • छात्रों को कॉलेज में कम से कम 75% उपस्थिति बनाए रखनी अनिवार्य होगी।

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विद्यालय या महाविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण
  • गैर-स्थानीय निवास पर किराए और निवास की पुष्टि करने वाला नोटरीकृत हलफनामा
  • 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • अनाथ श्रेणी के लिए अनाथ प्रमाण पत्र तथा विकलांग होने पर विकलांगता का प्रमाण पत्र।

Dnyanjyoti Savitribai Phule Yojanaके लिए आवेदन कैसे करें?

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana का लाभ लेने के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा। आवदेन करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो जरूर करे।

  • सबसे पहले आपको अपने जिले के समाज कल्याण कार्यालय में जाना होगा
  • फिर आपको संबंधित अधिकारी से सावित्री फुले आधार योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करें
  • आवेदन फाॅंम को प्राप्त करने के बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म के साथ मांगे गए दस्तावेज को संलग्न करें
  • अब आपको आवेदन फार्म को वापस जमा वहीं कर देना होगा
  • आवेदन फार्म जमा करने के बाद राशि दी जाएगी
  • फिर आवेदन फार्म की जांच होगी
  • फिर पात्रता के अनुसार आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जायेगा

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना (Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana) का लाभ लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी पात्र छात्र इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है। आवदेन फॉर्म भरने के दौरान सही-सही जानकारी दर्ज़ करना जरुरी है। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ो को संलग्न करना भी जरुरी है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top