UP Labour Card Kaise Banaye 2025: यूपी लेबर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे, जाने पूरी प्रक्रिया

UP Labour Card Kaise Banaye: उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों की सहायता के लिए लेबर कार्ड को शुरू किया है. इस लेबर कार्ड के जरिये श्रमिकों को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में मदद मिलेगी. अगर आप यूपी के निवासी हैं और मजदूरी करते है तो घर बैठे इसको बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UP Labour Card Kaise Banaye

आज के आर्टिकल में जानेंगे कि यूपी लेबर कार्ड कैसे बनवाएं, फॉर्म कैसे भरे, कौन-कौन से दस्तावेज की जरुरत होगी और इसके लिए कोई फीस देनी होगी या नहीं, तो इस लेख को नाथ तक जरूर पढ़े. यूपी लेबर कार्ड बनवाने से आपको सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकता है. इसलिए इस लेख को ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि आप लेबर कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया अच्छे से समझ सकें।

यूपी लेबर कार्ड योजना क्या है?

मजदूरों की आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर होती है, जिस वजह से दैनिक जरूरतों को पूरा करने में परेशानी होती है. इसी वजह से राज्य सरकार ने लेबर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की है. इस लेबर कार्ड के जरिये असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को सरकारी लाभ लेने में मदद मिलेगी. इस कार्ड में मजदुर की सारी जानकारी सुरक्षित रहेगी, जिससे उन्हें अलग-अलग सरकारी योजनाओं का फायदा आसानी से मिल सकेगा।

लेबर कार्ड बनने के बाद मजदूरों को पेंशन, मुफ्त साइकिल, मातृत्व सहायता, बीमा राशि, छात्रवृत्ति जैसी बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी. UP Labour Card के जरिये सरकार जरूरतमंद और पात्र श्रमिकों की पहचान करके सीधे योजना से जोड़ पाएंगी.

यूपी श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • लेबर कार्ड वही लोग बनवा सकते हैं जो किसी न किसी काम या मजदूरी से जुड़े हुए हों।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक ने पिछले 1 साल में कम से कम 90 दिन मजदूरी या श्रमिक का काम किया हो।

UP Labour Card के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • नियोजक प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Labour Card Kaise Banaye? (देखें स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया)

अगर आप उत्तर प्रदेश के श्रमिक हैं और लेबर कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे पूरी प्रक्रिया दी गई है:

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके होम पेज पर जाकर “श्रमिक पंजीकरण” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। अगर आप नए यूज़र हैं, तो आधार नंबर डालकर पंजीकरण करें।
  • यदि पहले से पंजीकरण किया है, तो अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • इसके बाद राज्य, जिला, तहसील जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • फिर दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही भरें और “आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर वेरीफाई करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां खुद-ब-खुद दिखेंगी।
  • जो जानकारी नहीं दिख रही है, उन्हें आप मैन्युअली भर सकते हैं।
  • अब आपको अपने काम का प्रकार और अनुभव दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद नियोजन (Employment) से जुड़ी जानकारी भरें।
  • अगला स्टेप होगा आपकी शैक्षिक योग्यता और पता दर्ज करना।
  • अब आपको नॉमिनी की डिटेल्स (परिवार का कोई सदस्य) और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद एक बार अच्छे से समीक्षा कर लें ताकि कोई गलती न हो।
  • फिर सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब आपको ₹20 की पंजीकरण फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.

सफलतापूर्वक आवेदन पूरा करने के बाद एक रसीद (Receipt) मिलेगी, उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें. भविष्य में इसकी जरुरत पड़ सकती है, इसलिए संभाल कर रखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top