CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ में कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर नौकरी का मौका

CISF Constable Driver Bharti 2025 Apply Online: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ड्राइवर पदों (CISF Driver Bharti) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, योग्य अभ्यर्थी सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

CISF Constable Driver Vacancy 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीआईएसएफ में कांस्टेबल ड्राइवर के कुल 1124 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 460 पद, एससी के लिए 167 पद, एसटी के लिए 83 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 11 पद शामिल हैं. इन सभी पदों पर चयन के लिए पीईटी, पीएसटी, सीबीटी और मेडिकल एग्जाम का देना जरुरी है।

CISF Constable Driver Notification 2025: कौन कर सकेगा आवेदन

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर (CISF Constable Driver) पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है. इसके लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के लोगो को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.

अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल/लाइट मोटर व्हीकल/मोटर साइकल गियर, तीन साल का एचएमवी ड्राइवरिंग एक्सपीरियंस, ट्रांसपोर्ट व्हीकल, एमएमवी/मोटर साइकल गियर लाइसेंस भी होना जरूरी है।

How to apply for CISF Constable Driver Recruitment 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।

CISF Constable Driver Bharti के लिए कितना शुल्क देना है

CISF Constable Driver Bharti के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है, इसके लिए 3 फरवरी से 4 मार्च तक विंडो खुली रहेगी. जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. फॉर्म फ्री से जुडी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *