Income Tax Calculator: नई टैक्स रिजीम में कितना बचेगा इनकम टैक्स, जाने आसान भाषा में

New Tax Regime Slab Rate Calculator: वित्त मंत्री ने बजट के दौरान मिडिल क्लास को खुश कर दिया है. बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब 12 लाख रुपये तक टैक्स नहीं देना है. इसके साथ ही 75,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिल रहा है. इस बजट ने केवल 12 लाख तक की इनकम वालों को खुश किया है।

New Tax Regime Slab Rate Calculator

नए टैक्स के जरिये काफी टेक्स बच रहा है. यहां आपको बताएंगे कि अगर आपकी इनकम 13 लाख, 15 लाख, 20 लाख और 25 लाख रुपये है तो इस संशोधन के बाद आपका कितना टैक्स बचने वाला है ये आपको बताएंगे।

13 लाख रुपये की इनकम

अगर आपकी इनकम 13,75,000 रुपये है तो पहले इसमें से स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा, 75000 रुपये का, अब आपकी इनकम बची 13,00,000, जिस पर टैक्स लगेगा.

इनकम टैक्स स्लैबइनकम टैक्स रेट
0 – 4 लाख रुपये(0) कोई टैक्स नहीं
4 – 8 लाख रुपये20,000 (5%)
8 – 12 लाख रुपये40,000 (10%)
12 – 16 लाख रुपये15,000 (15%)
13 लाख रुपये75,000

अब गणित समझ लीजिए. ये सारे स्लैब 4 लाख रुपये के अंतर के हैं, इसका मतलब आपकी इनकम के हर 4 लाख रुपये पर टैक्स लगना है.

  • अब 13 लाख की इनकम में से 4 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं.
  • इसके बाद बचे 9 लाख (13 लाख-4 लाख). इसमें 4 लाख पर 5% टैक्स बनेगा = 20,000
  • इसके बाद बचे 5 लाख (9 लाख-4 लाख). इसमें 4 लाख पर 10% टैक्स बनेगा = 40,000
  • इसके बाद बचे 1 लाख (5 लाख-4 लाख). अब आपकी इनकम 4 लाख से कम हो कर 1 लाख रह गई है, तो 1 लाख पर अगला स्लैब यानी 15% टैक्स बनेगा = 15,000

इस हिसाब से आपका कुल टैक्स बनेगा 75,000 रुपये. इस से पहले 13 लाख की इनकम पर 1,04,000 रुपये का टैक्स लगता था. इस हिसाब से आपकी बचत 29,000 रुपये की होगी.

15 लाख रुपये की इनकम

अगर आपकी इनकम 15,75,000 रुपये है तो सबसे पहले इसमें नागरिको को स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा, 75000 रुपये का, अब आपकी इनकम बची 15,00,000, जिस पर टैक्स लगेगा.

इनकम टैक्स स्लैबइनकम टैक्स रेट
0 – 4 लाख रुपये(0) कोई टैक्स नहीं
4 – 8 लाख रुपये20,000 (5%)
8 – 12 लाख रुपये40,000 (10%)
12 – 16 लाख रुपये45,000 (15%)
15 लाख रुपये1,05,000

अब गणित समझ लीजिए. ये सारे स्लैब 4 लाख रुपये के अंतर के हैं, इसका मतलब आपकी इनकम के हर 4 लाख रुपये पर टैक्स लगना है.

  • अब 15 लाख की इनकम में से 4 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं.
  • इसके बाद बचे 11 लाख (15 लाख-4 लाख). इसमें 4 लाख पर 5% टैक्स बनेगा = 20,000
  • इसके बाद बचे 7 लाख (11 लाख-4 लाख). इसमें 4 लाख पर 10% टैक्स बनेगा = 40,000
  • इसके बाद बचे 3 लाख (7 लाख-4 लाख). अब आपकी इनकम 4 लाख से कम हो कर 3 लाख बची है, तो 3 लाख पर अगला स्लैब यानी 15% टैक्स बनेगा = 45,000

इस हिसाब से आपका कुल टैक्स 1,05,000 बनेगा. इस से पहले 15 लाख पर आपको 1,40,000 देने होते थे. लेकिन इस नए Tax Slab से आपकी 35,000 रुपये की बचत हो गई.

25 लाख की इनकम

इनकम टैक्स स्लैबइनकम टैक्स रेट
0 – 4 लाख रुपये(0) कोई टैक्स नहीं
4 – 8 लाख रुपये20,000 (5%)
8 – 12 लाख रुपये40,000 (10%)
12 – 16 लाख रुपये60,000 (15%)
16 – 20 लाख रुपये80,000 (20%)
20 – 24 लाख रुपये1,00,000 (25%)
24 लाख रुपये से ऊपर30,000 (30%)
25 लाख रुपये3,30,000

25 लाख पर कुल टैक्स 3,30,000 बनता है. इस से पहले के टैक्स रिजीम में 25 लाख पर 4,40,000 का टैक्स बनता था. इसका मतलब अब आपकी सीधे 1,10,000 रुपये तक कि बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *