Google Pixel 9A Launch Date: गूगल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

Google Pixel 9A Launch Date, Specification, Price in India: गूगल कंपनी जल्द ही एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉच करने जा रही है, जो कि Pixel 9a है. यह फोन कंपनी की सामान्य टाइमलान से पहले एंट्री कर सकता है. मीडिया में इसके फीचर्स, कीमत और बिक्री की तारीखें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक 19 मार्च से Pixel 9a के लिए प्री-बुकिंग शुरू होगी और 26 मार्च से फोन की बिक्री शुरू होगी।

Google Pixel 9A Launch Date, Specification, Price in India

लॉन्च से पहले इस फोन को लेकर कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है. यह फोन Google Pixel 8a का अपग्रेडेड वर्जन होगा. यह फोन उन लोगों के लिए बजट के भीतर Pixel फीचर्स मिलने वाले है जो बड़ी रकम खर्च करने के लिए तैयार नहीं हैं।

जल्द लॉन्च होगा पिक्सल 9A

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 9A को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके लिए प्री-ऑर्डर 19 मार्च से शुरू हो सकते हैं जबकि शिपमेंट और इन-स्टोर अवेलेबिलिटी 26 मार्च को तय की गई है।

  • प्री-ऑर्डर19 मार्च से शुरू हो सकते हैं.
  • बिक्री26 मार्च से शुरू होने की संभावना है.
  • भारत में भी इसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है.

Pixel 9a की संभावित कीमत और वेरिएंट

Google Pixel 9A को “बजट” फोन कहा जा रहा है, हालाँकि यह सस्ता नहीं होगा. Pixel 8a भारत में 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था और Pixel 9a की कीमत भी अमेरिका में Pixel 8a के समान ही होगी. फिलहाल इस फोन के बारे में कोई अपडेट गूगल की तरफ से नहीं दिया गया है।

  • 128GB वेरिएंट की कीमत $499 (लगभग 41,500 रुपये) हो सकती है.
  • 256GB वेरिएंट की कीमत $599 (लगभग 49,800 रुपये) बताई जा रही है.

गूगल पिक्सल 9A का डिजाइन

Pixel 9a के साथ डिजाइन को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पिक्सल 9a में रियर पैनल पर लेफ्ट साइड में ओवल आकार का मॉड्यूल है. बैक पैनल पर एक अनोखा पैटर्न डिजाइन और गूगल लोगो देखने को मिलता है. इस नए फोन में Tensor G4 चिपसेट मिलेगा जो कि गूगल का खुद का चिप है. इस फ़ोन का वजन 185.9 ग्राम बताया जा रहा है.

बैटरी और प्रोसेसर में होगा बड़ा बदलाव

Pixel 9a में 5060mAh की बैटरी मिलने वाली है, जिस वजह से यह लंबी बैटरी लाइफ देने वाला फोन बन सकता है. इस स्मार्टफोन में Google का लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो Pixel 9 सीरीज के फ्लैगशिप फोनों में भी मिलनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *