Noida Night Life : रात 10 बजे के बाद नोयडा की इन 4 जगाई पर फ्री में कर सकते हैं एंट्री

Best Nightlife in Noida

Best Night Life in Noida : राजेश खन्ना के ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा ‘बाबू मोशाय…जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं’ आजकल लोग काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि वो खुद के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ नाइटलाइन एंजॉय करना चाहते हैं तो नोएडा में कई ऐसी खास जगहें हैं। जो रात 10 बजे के बाद भी खुली रहती है, रात होने के बाद इन जगहों पर विदेशों जैसा फील आता है।

Best Nightlife in Noida

नोएडा में कई ऐसे बहुत से पब और रेस्टोरेंट (Noida Best Pubs and Restaurants) हैं, जहां नाइटलाइफ का मज़ा लेने में अलग आनंद आता है. अन्य शहरों में जहां क्‍लब और रेस्टोरेंट शाम होते ही बंद हो जाते हैं वहीं नोएडा में रात होने के बाद भी ये जगहे खुली रहती है. इन जगहों पर आत देर रात तक मौज-मस्ती कर सकते हैं।

रूवेज़ क्लब

यदि आप कॉकटेल पार्टी करने का शौक रखते हैं तो नोएडा का फेमस रूवेज़ क्लब (Rouwe’s Club) सबसे बढ़िया जगह है। यह नोएडा के सेक्‍टर 46 में बना हुआ है। यह दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ आ रहे है तो महज 1200 रुपये में एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ पर लाइव मैच भी देखने को मिलता है।

द आयरिश हाउस क्लब

द आयरिश हास (The Irish House Club) की रात काफी रंगीन होती है। इस क्लब की रंग बिरंगी खिड़कियां आपको खूब आकर्षित करने के लिए काफी है. जो भी लोग विदेशी फील करना चाहते है वह शाम रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक एन्जॉय कर सकते है। सप्‍ताह में किसी भी दिन यहां जाने का प्‍लान बनाएं और नाइट लाइफ एन्‍जॉय करें।

​क्लब 44

नोएडा के क्लब 44 को पार्टी करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यदि आपका ज्यादा बजट अधिक नहीं है तो ये क्लब आपके लिए ही है. अगर आप स्‍टूडेंट हैं, तो यहाँ पर आसानी से जा सकते हैं. क्लब में इनडोर और आउटडोर बैठने की पर्याप्त जगह भी है। जहां आप अपने दोस्तों और पाटर्नर के साथ फूल एंजॉय कर सकते हैं।

​नोएडा पब एक्‍सचेंज क्लब

नोएडा में पार्टी करने जा रहे है तो Pub Exchange Club एक अच्छी जगह है. यह नोएडा के सेक्टर 18 में है और यह स्टॉक एक्सचेंज मॉडल पर आधारित है। यहां पर आपको अलग-अलग ब्रांड की ब्रांड्स शराब आसानी से मिल जाती है. ग्राहकों की मांग के अनुसार ड्रिंक्‍स के रेट में उतार-चढ़ाव होता रहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top