PNB Salary Account: हर खाता धारक को मिलेंगे 20 लाख रुपए, तमाम सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

PNB Salary Account

PNB Salary Account: अगर आपका खाता भी पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल पीएनबी सैलरी अकाउंट पर बैंक द्वारा बहुत तरह की सुविधाएं दी जा रही है. इसके साथ ही कुछ शर्तों के आधार पर पीएनबी खाता खोले पर ग्राहक को 23 लाख तक की सुविधाओं का लाभ मिलता है.

PNB Salary Account

पीएनबी बैंक द्वारा बहुत पहले से ही सैलरी अकाउंट पर इन सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है. हालाँकि अधिकतर लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता, जिस वजह से इसका लाभ नहीं ले पाते है. पीएनबी समय-समय पर सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक भी करता रहता है.

कैसे मिलेगा 23 लाख रुपए का फायदा

PNB Bank में माय सैलरी अकाउंट की स्वीप फैसिलिटी बहुत खास होती है. इसके जरिये ग्राहक को पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. यह आपकी बचत पर उच्च ब्याज दर प्रदान करती है. इस सुविधा में बचत खाते से फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे अपने आप ट्रांसफर हो जातें हैं. पीएनबी अपने सैलरी खाताधारकों बीमा कवर भी प्रदान करते है. पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खोलने पर ग्राहक को 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जा रहा है.

वेतन के हिसाब से कैटेगिरी

  • इस खाते में 10 हजार से 25 हजार प्रतिमाह वेतन पाने वालों को सिल्वर कैटेगरी में रखा गया है.
  • इसके अलावा 25001 से 75000 रुपये तक के लोगों को गोल्ड कैटेगरी में रखा गया है.
  • जबकि 75001 रुपये से 150000 रुपये तक को प्रीमियम श्रेणी में रखा गया है.
  • वहीं, 150001 रुपये से अधिक वेतन वालों को प्लेटिनम श्रेणी में रखा गया है.

अन्य फायदे भी मिलते है

PNB Bank का नाम देश के दूसरे सभी बड़े सरकारी बैंक के तौर पर लिया जाता है. जान्काइर के लिए बता दे कि निजी कंपनीज के ज्यादातर अकाउंट प्राइवेट बैंक में ही संचालित हैं. ऐसे में कुछ साल पहले ही पीएनबी ने सालरी अकाउंट कि सुविधा शुरू कि थी, जिसमे PNB My Salary Account अहम है..

PBN My Salary Account को जीरो जमा राशि पर भी खोला जा सकता है. इसका मत्लभ कि खता खोलते समय कोई भी पैसा नहीं देना होगा. इस बैंक में खता खोल कर राशि को जमा करने के बाद ग्राहकों को स्वीप फैसिलिटी मिलेगी. जिसके जरिये जमा पैसे पर अच्छा ब्याज मिलता है, इसके साथ ही ग्राहकों को पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.

सैलरी खता खोने कि वजह से क्रेडिट कार्ड भी आसानी से मिल जाता है. इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाए तो ओवरड्राफ्ट के रूप में इस खाते से लोन ले सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top