SIP in SBI Mutual Fund में 1 निवेश करने पर मिलेंगे 55 लाख रूपए

sbi healthcare opportunities fund

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund) ने अपने 25 साल पुरे किये है. इस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम किस हुरुआत 5 जुलाई 1999 को की गई थी और तब से लेकर अब तक इसने निवेशकों को बहुत अच्छे रिटर्न दिए है। सबसे ज्यादा फायदा लम्‍प सम (Lump Sum) निवेश करके मिला है, इसके साथ ही सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) का चयन करके भी निवेश कर सकते है।

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड में लम्बे समय तक निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है, जिस वजह से निवेशक इसपर भरोसा करते है। नियमित रूप से निवेश करते है तो बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना रहती है।

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड का प्रदर्शन

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड ने पिछले 25 सालों में अपने निवेशकों की आशाओ पर खरा उतारते हुए शानदार रिटर्न दिए है। यदि आप इस फंड में लम्‍प सम निवेश करते हैं, तो निवेश की गई कीमत के असाधारण वृद्धि पाते है। शुरुआत में अगर किसी ने इस फण्ड में 1 लाख निवेश किये होते तो उसकी वैल्यू बढ़कर 54,89,990 रुपये हो गई होती। इसके अलावा SIP के माध्यम से भी निवेश कर सकते है।

लम्‍प सम निवेश पर फंड का प्रदर्शन

  • एक साल में रिटर्न: 57.32%
  • तीन साल में रिटर्न: 24.01%
  • पांच साल में रिटर्न: 29.5%
  • लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न: 17.12%

इस से पता चलता है की एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। इसी वजह से यह फण्ड लगातार निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है।

SIP करने से निवेश पर फंड का प्रदर्शन

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड में निवेश करने के लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) भी एक बेहतरीन तरीका है. अगर किसी निवेशक ने हर महीने 2500 रुपये की SIP की होती, तो आज उसकी निवेश की वैल्‍यू 1.18 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी होती. हालाँकि इस दौरान निवेशक को सिर्फ 7.50 लाख रुपये का निवेश करना होता।

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड का कुल एसेट 3417.11 करोड़ रुपये (31 अक्‍टूबर, 2024 तक) है, जो की निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बहुत ही सहायक है। महज 500 रूपए की SIP के साथ इसमें निवेश शुरू कर सकते है, जबकि लम्‍प सम निवेश करने के लिए न्यूनतम 5000 रुपये निर्धारित किये गए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top