CBSE Exam Datesheet 2025 Released : सीबीएसई की तरफ से 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि दसवीं क्लास की परीक्षा मार्च महीने में खत्म हो जाएगी. सीबीएसई डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते है।
छात्र लम्बे समय से परीक्षा टाइम टेबल का इंतज़ार कर रहे थे, जो की अब समाप्त हो गया है। हर वर्ष लाखो बच्चे सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते है। 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी हो की 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएँगी।
CBSE Exam Datesheet 2025 : परीक्षा किस पेपर से शुरू होगी
10वीं क्लास की परीक्षा इंग्लिश के पेपर से शुरू होगी. जबकि 18 मार्च यानि अंतिम दिन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा देनी होगी. कक्षा 12वीं के एग्जाम फिजिकल एजुकेशन के पेपर से शुरू होंगे और 4 अप्रैल को साइकोलॉजी का पेपर से ख़त्म हो जायेंगे।
पास होने के लिए कितने नंबर जरुरी
बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. क्लास दसवीं की परीक्षा कुछ पेपर को छोड़कर 10:30 बजे से लेकर 01:30 बजे तक आयोजित होगी. इसी तरह 12वीं की परीक्षा भी कुछ पेपर को छोड़कर 10:30 बजे से लेकर 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा सेण्टर पर समय से पहले पहुंचे, जिस से आराम से पेपर को दे सके।
CBSE Exam Datesheet 2025 : 10वीं क्लास की डेटशीट
इंग्लिश कम्युनिकेटिव / इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर – 15 फरवरी, 2025
साइंस – 20 फरवरी, 2025
फ्रेंच / संस्कृत – 22 फरवरी, 2025
सोशल साइंस – 25 फरवरी, 2025
हिंदी कोर्स ‘ए’ / ‘बी’- 28 फरवरी, 2025
मैथमेटिक्स – 10 मार्च, 2025
इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी – 18 मार्च, 2025
CBSE Exam Datesheet 2025 : 12वीं क्लास की डेटशीट
शारीरिक शिक्षा – 15 फरवरी, 2025
फिजिक्स – 21 फरवरी, 2025
व्यवसाय अध्ययन – 22 फरवरी, 2025
भूगोल – 24 फरवरी, 2025
केमिस्ट्री – 27 फरवरी, 2025
गणित – मानक / एप्लाइड गणित – 8 मार्च, 2025
इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर – 11 मार्च, 2025
अर्थशास्त्र – 19 मार्च, 2025
राजनीति विज्ञान – 22 मार्च, 2025
बायोलॉजी – 25 मार्च, 2025
लेखांकन – 26 मार्च, 2025
इतिहास – 1 अप्रैल, 2025
मनोविज्ञान – 4 अप्रैल, 2025
CBSE Exam Datesheet 2025 को साधिकारिक वेबसाइट के माधयम से डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा टाइम टेबल के जरिये पढ़ाई करने में आसानी होती है और सभी विषय के लिए पर्याप्त समय दे सकते है।