प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना (PMGAY) के तहत देश के 80 करोड़ लोगो को राशन प्रदान किया जा रहा है। अब लाभार्थियों को सिर्फ गेहूं, चावल के अलावा 10 और जरूरी वस्तुएं भी मुफ्त में दी जाएंगी। अब सरकार की तरफ से सरसों का तेल, मसाले, और आटा जैसी चीजों को भी शामिल किया है। इस से बहुत से गरीब लोगो को काफी मदद मिलेगी और खर्च में भी मदद मिलेगी।
राशन कार्ड योजना में क्या हैं नए बदलाव?
राशन कार्ड के तहत गेहूं, चावल, चना, चीनी और दालों को मुफ्त दिया जा रहा है। अब इसमें 10 नई चीज़ो को भी जोड़ा गया है, जिसमे सरसों का तेल, सोयाबीन, आटा और मसाले भी शामिल हैं। इन खाद्य पदार्थो के जरिये गरीब लोगो पर आर्थिक बोझ कम होगा।
राशन पोर्टेबिलिटी के जरिये कहीं भी लें योजना का लाभ
सरकार की ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के तहत राशन पोर्टेबिलिटी (Ration Portability) के जरिये किसी भी राज्य में जाने के बाद राशन को लिया जा सकता है। इस सुविधा से ख़ास कर मजदुर वर्ग के लोगो को मदद मिलेगी, जो की काम के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जारी रहते है।
जन सुविधा केंद्र के रूप में विकसित होंगी राशन की दुकानें
राशन की दुकानों को जन सुविधा केंद्रों (Common Service Centres) की तर्ज पर विकसित किया जाना है। इन सभी दुकानों पर राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, और निवास प्रमाण पत्र जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
सरकार के इस कदम से गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो को काफी फायदा मिलेगा। रसोई से जुडी अन्य चीज़ो के फ्री मिलने से गरीब लोगो को घर खर्चे में मदद मिलेगी और आर्थिक तौर पर विकास होगा।