Bihar Gobar Gas Yojana : बिहार सरकार द्वारा किसानो की आय इ वृद्धि करने के उद्देस्य से कई योजनाओ को शुरू किया गया है। इसी कड़ी में कृषि विभाग द्वारा गोबर/बायो गैस संयत्र स्थापित करने की योजना को शुरू किया है। इसके तहत गोबर गैस संयंत्र स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है।
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक सुचना को भी जारी की गई है। अगर आप भो बिहार गोबर गैस योजना के बारे में जानना चाहते हैं, कि इस योजना का लाभ किसको मिलेगा, आवेदन कैसे करे और पात्रता क्या है।
Bihar Gobar Gas Yojana क्या है
गोबर गैस योजना को बिहारसरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत गोबर/बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा। गोबर में मुख्यतः मीथेन गैस होती है जो की ज्वलनशील है, और इसका इस्तेमाल घर के कामों में जैसे खाना बनाने, रोशनी करने, तथा अन्य कृषि संबंधित उपकरणों के संचालन में किया जा सकता है।
इस प्रक्रिया के दौरान बचे अवशेष के रूप में स्लरी प्राप्त होती है, जिससे 25-30 दिनों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा सकता है। एक दो घनमीटर का बायोगैस संयंत्र एक महीने में लगभग 1.5 से 2 एलपीजी सिलेंडर के बराबर गैस उत्पन्न कर सकता है। किसानो की आय में वृद्धि होगी, साथ ही गैस का इस्तेमाल ऊर्जा के रूप में कर सकते है।
Bihar Gobar Gas Benefits
बिहार गोबर गैस योजना के तहत संयंत्र को स्थापित करने के लिए लागत मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा. इस योजना के तहत कुल मिलाकर 22,500 रूपये दिए जायेगे।
मॉडल | क्षमता | अनुमानित लागत (रूपये में) | अनुदान भुगतान (रूपये में) |
दीनबंधु | 02 घनमीटर | 42,000 | लागत मूल्य का 50 प्रतिशत या 21,000 (दोनों में से जो कम हो 0) + 15,00 (टर्न -की राशी), कुल 22,500 |
Bihar Gobar Gas Yojana के लिए पात्रता
- जिन किसान के पास खेती है उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा।
- जिस किसी भी किसान के पास पशुधन है वह भी इसके लिए पात्र होंगे।
- एक परिवार से केवल एक किसान ही अनुदान प्राप्त कर सकता है।
- गोबर/बायोगैस इकाई स्थापना के लिए दिनबन्धु मॉडल अपनाया जाएगा।
- किसान के पास कम से कम 10’x12′ निजी भूमि उपलब्ध होना आवश्यक है.
Bihar Gobar Gas Yojana के लिए आवेदन कैसे करे
- आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन सेवाओं का विकल्प दिखाई देगा.
- जहा पर आपके सामने गोबर/बायो गैस संयंत्र स्थापित 2024-25 का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.
- यहाँ पर आपको अपना किसान रेजिस्ट्रैशन नंबर डालकर Search पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज़ करना है
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है, और आवेदन पत्र के प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना है।
इस योजना का लाभ केवल किसानो और जिनके पास पशुधन है उन्ही को मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। पात्र किसान इसके लिए आवेदन कर सकते है और अनुदान का लाभ उठा सकते है।