UP Sanskrit Scholarship Scheme : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देस्य से संस्कृत स्कॉलरशिप योजना शुरू ही है. ये स्कॉलरशिप संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है. इस योजना के जरिये पूरे राज्य में 69,195 संस्कृत छात्रों को 586 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
स्कालरशिप के तहत शुरुआत 300 में 300 रूपए दिए जा रहे है, जो की आने वाले समय में बधाई जाएगी। इस sanskrit scholarship के तहत केवल पात्र आवेदक ही आवेदन कर सकते है।
UP Sanskrit Scholarship Scheme
यूपी सरकार राज्य में प्राथमिक कक्षाओं से लेकर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में संस्कृत की पढाई कर रहे 69,195 संस्कृत छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए इस scholarship को शुरू किया है। जिसके तहत 300 रूपए की छात्रवृति दी जा रही है। संस्कृत के प्रति अनुराग रखने वाले बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए इसको शुरू किया गया है।
रूप में 5.86 करोड़ रुपए प्रदान करेगी. वहीं सीएम योगी ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि पिछली सरकारों ने संस्कृत शिक्षा को किस तरह नजरअंदाज किया खास तौर पर 2000 के बाद जब संस्कृत शिक्षा बोर्ड अप्रभावी हो गया. उन्होंने कहा कि इसका नतीजा यह हुआ कि हजारों छात्र संस्कृत भाषा में रुचि होने के बावजूद उससे दूर हो गए.
UP Sanskrit Scholarship के तहत खुलेंगे आवासीय गुरुकुल
उत्तर प्रदेश में आवासीय गुरुकुल शैली के संस्कृत विद्यालयों को पुनर्जीवित करने के बारे में भी सरकार से घोषणा की। इस तरह के गुरुकुल में छात्रों को निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा दी जाएगी। जिस सभी बच्चे बिका किसी परेशानी के संस्कृत को सीख सके। संस्कृत सिखाने के लिए गुरुकुलों में योग्य आचार्यों की भर्ती भी की जाएगी। सरकार द्वारा भाषा में उन्नत शोध को बढ़ावा देने के लिए एक वैदिक विज्ञान केंद्र की भी स्थापित कर रही है.
सीएम योगी ने कहा की युद्धस्तर पर कार्य करने की आवश्यकता
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगी जी ने कहा की संस्कृत सिर्फ देव वाणी नहीं है, बल्कि यह एक वैज्ञानिक भाषा भी है, जिसे कंप्यूटर विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही धन हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए बैंक खाते के लिए भी प्रोत्साहित किया, जिस से संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को सीधे बैंक खाते में स्कालरशिप मिलेगी.